कहा लोगों की सुरक्षा नहीं कर सकते तो पद पर क्यों बने हैं मुख्यमंत्री गुड़गांव 2 अगस्त – मेवात की घटना पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल मीडिया के सामने आए तो उन्होंने एक ऐसा बयान दिया जिसमें उन्होंने कहा कि हर आदमी को सुरक्षा व्यवस्था नहीं दे सकते, यह बयान साबित करता है कि भाजपा की सरकार हरियाणा में कानून व्यवस्था को लेकर पूरी तरह से फेल है यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का, पंकज डावर ने कहा कि इतने बड़े पद पर बैठकर आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जो बयान सार्वजनिक रूप से दिया है अगर इसमें जरा भी सच्चाई है तो उन्हें इस पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए, क्योंकि अगर प्रदेश का मुखिया ही प्रदेशवासियों को सुरक्षा नहीं देने की बात करें तो ऐसे मुखिया को तुरंत बदलना चाहिए, पंकज डावर ने कहा कि मेवात में जो भी घटना हुई पूरे घटनाक्रम में सरकार और सरकारी तंत्र पूरी तरह से फेल साबित हुआ, अगर सरकार की कानून व्यवस्था ठीक होती तो मेवात के बाद जिस तरह से पूरे प्रदेश और साथ लगते प्रदेशों में हिंसा फैलती गई यह हिंसा फैलती नहीं, इस हिंसा में जो भी जान माल का नुकसान हुआ है उसकी जिम्मेदारी लेते हुए भाजपा सरकार को तत्काल प्रभाव से नुकसान की भरपाई करने के आदेश जारी करने चाहिए, जिन लोगों के निजी संपत्ति को तोड़ा गया है या फिर जलाया गया है उसकी भरपाई सरकार को जल्द से जल्द करने के आदेश देने चाहिए, Post navigation एम्स का शिलान्यास करने रेवाड़ी आएंगे प्रधानमंत्री मोदी – राव इंद्रजीत जिला में शांति व कानून व्यवस्था को कायम रखने के लिए जिलाधीश ने नियुक्त किए 20 ड्यूटी मजिस्ट्रेट