अप्रैल और मई महीने में 29 सरकारी अफसरों को 10 लाख रुपए तक की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

चंडीगढ़, 24 जुलाई – हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बीते अप्रैल और मई महीने में 34 ट्रैप केस दर्ज किए गए और 29 सरकारी अफसरों और नौ प्राइवेट लोगों को 10 लाख रुपए तक की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त, शिकायत के आधार पर ब्यूरो ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम एवं भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत छह राजपत्रित अधिकारियों, 10 कर्मचारियों तथा 11 प्राइवेट व्यक्तियों के विरुद्ध 11 मुकदमे दर्ज किए हैं। इसके अलावा, सरकार के आदेशानुसार तीन जांचें दर्ज की गई, जिनमें तीन राजपत्रित अधिकारी शामिल हैं।  

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने अप्रैल एवं मई के दौरान, 15 जांचें पूरी की जिनमें से चार जांचों में, पांच राजपत्रित अधिकारी और 2 कर्मचारियों एवं आठ प्राइवेट व्यक्तियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने के साथ – साथ विभागीय कार्रवाई करने का सुझाव दिया गया है। इसके अतिरिक्त, इस अवधि के दौरान, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने तीन स्पेशल चैकिंग / तकनीकी रिपोर्ट भी सरकार को भेजी हैं। इनमें पांच राजपत्रित अधिकारियों एवं तीन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश करते हुए छह लाख 21 हज़ार से अधिक रुपए की वसूली सम्बंधित एजेंसी से की जाने का सुझाव दिया गया है।  

Previous post

बोधराज सीकरी की अगुवाई में पंजाबी बिरादरी महासंगठन ने दलीप लूथरा के जन्मदिन पर पौधे लगाकर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

Next post

हरियाणा में कांग्रेस लोकसभा व विधानसभा चुनावों की तैयारी के लिए रणनीति को अंतिम रूप दे रही है : विद्रोही

You May Have Missed

error: Content is protected !!