सरकारी उपेक्षाओं का दंश झेल रहा क्षेत्र आज तमाम अव्यवस्थाओं की वजह से दयनीय हालत में पहुंचा 22/7/2023 :- ‘बीजेपी शासन के दौरान पटौदी विधानसभा क्षेत्र में तेजी से अपराध बढ़ा है। प्रशासनिक बड़े अधिकारियों और सरकार की उदासीनता के चलते यहां की जनता राम भरोसे है।’ उक्त बातें महिला कांग्रेस नेत्री सुनीता वर्मा ने क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर प्रेस के नाम जारी विज्ञप्ति में कहे। उन्होंने कहा कि पटौदी विधानसभा के गांव और कस्बे औसतन हर तीसरे दिन लूट, चोरी और गोलियों की आवाज से गूंज उठते हैं, दहशत में जीना यहां के लोगों के लिए लाचारी बन चुका। हरियाणा कांग्रेस सोशल मीडिया की स्टेट कॉर्डिनेट वर्मा ने कहा कि स्थानीय विधायक पूर्णतया असफल साबित हुए हैं वो केवल बयानबाजी और घोषणाओं तक ही सीमित हैं। उन्होंने जनता के हितों से आंखें मूंद कर स्वहितों को साधने में खुद को लगा दिया है। उन्होंने कहा कि अपराधियों के लिए साइबर सिटी में अपराध करके यहां सुरक्षित संरक्षण पाना गुनाहगारों के लिए वरदान बन गया है। क्षेत्र के गांव खोह और सिंधरावाली में दहशत फैलाने के उद्देश्य से की गई गोलीबारी किसी बड़े घटनाक्रम का पूर्व अंदेशा है, इससे ये भी लगता है की इस तरह क्षेत्र में दहशत फैला कर भविष्य में शायद यहां से फिरौती का बड़ा व्यापार चलाने की तैयारी में लग रहे हैं अपराधी, लेकिन पुलिस प्रशासन और सरकार किसी बड़ा हादसा होने की इंतजार में है। महिला कांग्रेस नेत्री ने कहा कि भगवान भरोसे बैठे पुलिस महकमे ने भी क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों का कोई मामला नहीं सुलझाया है। यहां की जनता ने इन हादसों को अपनी नियति मान लिया है। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में अव्यवस्था का आलम है, ना सफाई संभल पा रही, ना ही भ्रष्टाचार पर अंकुश लग पा रहा है और ना ही अपराध रुक पा रहा है। सरकार के इस क्षेत्र से किए जा रहे सौतेले व्यवहार से यहां की जनता दुखी है। सभी रोड़ गड्डों से खस्ताहाल हैं, बिजली के लंबे कट गर्मी में अभिशाप साबित हो रहे हैं। परिवहन व्यवस्था चरमराई हुई है और स्वास्थ्य सेवाएं खुद ही वेंटिलेटर पर हैं। पटौदी का अस्पताल मरीज को सिर्फ अन्यत्र रेफर करने के लिए रह गया है। क्षेत्र का युवा नशे की गिरफ्त में हो रहा है और फिर भी विधायक जी स्वप्रशंसा में आत्ममुग्ध हैं। वर्मा ने कहा की कांग्रेस सरकार आने पर यहां पनप रहे नशे व अपराध के तंत्र को नष्ट किया जाएगा और बीजेपी राज में फैले भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी तथा सभी दोषी छोटे और बड़े मगरमच्छों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा। Post navigation बड़ा सवाल यह है कि दलित समाज के 103446 वोटर कहां गुम हुए – पर्ल चौधरी हेलीमंडी अलग हुई, तो फिर पटौदी मंडी नगर परिषद में बचेगा ही क्या ?