केन्द्र सरकार की हर घर नल से जल योजना को समय से पहले पूरा करने वाला हरियाणा बना पहला बड़ा राज्य

चंडीगढ़, 21 जुलाई – प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की वर्ष 2024 तक देश के हर घर को नल से जल पहुंचाने की जल जीवन मिशन योजना को मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा ने 2022 में ही पूरा कर लिया। ऐसा करने वाला हरियाणा देश में पहला बड़ा राज्य बन गया है।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर हर शनिवार को सांय 5 से 6 बजे तक ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘सीएम की विशेष चर्चा’ कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद करते हैं। इसी कड़ी में 22 जुलाई, 2023 को हिसार से हर घर नल से जल के लाभार्थियों से मुख्यमंत्री संवाद करेंगे।

 इस कार्यक्रम के माध्यम से हर बार लगभग 10 से 15 हजार लाभार्थियों से सीधा संवाद होता है। मुख्यमंत्री जहां सरकार की योजनाओं की जानकारी देते है वहीं लोगों से योजनाओं के फीडबैक भी लेते हैं और योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की चूक व कमी पाए जाने पर तुरंत कार्यवाही भी करते  है । इस कार्यक्रम की बहुत ही महत्वपूर्ण बात यह है कि इस कार्यक्रम से सम्बन्धित जिलों के उपायुक्त तथा विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी जुड़ते हैं।

error: Content is protected !!