सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ निजी स्कूलों के मुद्दे शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सामने उठाएगा बंटी शर्मा हिसार – जिले के निजी स्कूलों की एक बैठक का आयोजन यादव धर्मशाला में किया गया जिसमे जिले के अलग अलग निजी स्कूल संचालको ने हिस्सा लिया निजी स्कूलों की बैठक की अध्यक्षता सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सेठी ने की ओर प्रदेश में चल रहे निजी स्कूलों की वर्तमान समस्याओं पर निजी स्कूल संचालकों के साथ मिलकर मंथन किया इसके साथ ही निजी स्कूलों के भविष्य के लिए आगामी रणनीति बारे भी विचार विमर्श किया गया सर्व हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ के प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र सेठी ने बताया की वर्तमान में प्रदेश में चल रहे निजी स्कूलों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा हैं लेकिन सरकार और शिक्षा विभाग के अधिकारी उनकी समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसके कारण निजी स्कूल संचालक भी परेशान हैं संघ के प्रदेशाध्यक्ष सेठी ने बताया की सरकार के आदेश पर शिक्षा विभाग द्वारा स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए 10 साल बाद दोबारा मान्यता लेने का फरमान जारी किया हैं जिसके लिए निजी स्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को शिक्षा विभाग पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा इसके साथ ही सीएम मनोहर लाल खट्टर द्वारा निजी स्कूलों की एक यूनियन की बैठक के दौरान अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को एकमुश्त दो साल देने बारे फैसला लिया गया था और अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को स्थाई मान्यता लेने के लिए नियमों में ढील देने के साथ जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने बारे कहा गया था ताकि अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूल भी स्थाई मान्यता ले सके लेकिन अब शिक्षा विभाग द्वारा अस्थाई मान्यता प्राप्त स्कूलों को बिना राहत दिए ही स्थाई मान्यता लेने का फरमान जारी किया हैं जो निंदनीय हैं सेठी ने बताया की हरियाणा में 1338 गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद करने का आदेश तानाशाही हैं जिसके लिए शिक्षा विभाग के अधिकारी इन गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर छापेमारी कर रहे हैं क्या ये स्कूल को अपराध कर रहे हैं ये निजी स्कूल कम फीस पर गरीब बच्चो को अच्छी शिक्षा मुहैया करा रहे हैं और सरकार की सब पढ़ो सब बढ़ो नीति को बढ़ावा दे रहे हैं लेकिन सरकार इन्हें बंद करना चाहती हैं इसके साथ ही पिछले दिनों निजी स्कूलों का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा विभाग द्वारा बच्चो के दाखिले के लिए बनाया गया एम आई एस पोर्टल पर आने वाला ओटीपी जो अभिभावकों के पास जा रहा हैं उस समस्या का आज तक समाधान नहीं हुआ हैं इसके साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा दाखिला लेने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई थी लेकिन बहुत से छात्र दाखिला लेने से वंचित रह गए जिसके लिए जल्द ही संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा विभाग पंचकुला के निदेशक से मिलेगा और दाखिला लेने की अंतिम तिथि को बढ़वाने के लिए मांग पत्र देगा संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने बताया की प्रदेश के निजी स्कूलों के सामने 10वी और 12वी के बच्चो के दाखिले के लिए हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी की तरफ से परमिशन लेने की एक नई समस्या सामने आ गई हैं जिसके कारण निजी स्कूल परेशान हैं इसके साथ ही शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 10वी 12वी का रिजल्ट जारी किए लगभग 2 महीने का समय बीत चुका हैं लेकिन आज तक बोर्ड की परीक्षाओं के बच्चो की मार्कशीट जारी नही की हैं जिसके लिए छात्र स्कूलों के चक्कर काट रहे हैं इन सभी समस्याओं को लेकर जल्द ही संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन से मिलकर निजी स्कूलों की समस्याओ से अवगत कराके समस्याओं के निदान की कोशिश करेगा निजी स्कूलों की हुई बैठक में अजीत यादव, सत्यबीर गढ़वाल, शिव कुमार शर्मा, रामफल जलंधरा, ईश्वर इंसा, रविंद्र जांगड़ा, धर्मबीर भ्यान, शशि सहगल, राजबीर भाटीवाल, संजय धवन, राजेश सहरावत, सुभाष खरार, अम्मीलाल, बलजीत कबरेल निजी स्कूल संचालक उपस्थित रहे Post navigation निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के भवन की आधारशिला रख किया शिलान्यास दफ्तरों के इर्द-गिर्द खुशियां टटोलते पति-पत्नी ……….