भवन निर्माण हेतु 2 लाख रुपये की राशि देने की भी की घोषणा

हिसार, 14 जुलाई। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने कहा है कि नई शिक्षा नीति को 3 मूल उद्देश्यों के साथ प्रदेश में चरणबद्ध ढंग से लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति में व्यापक वैज्ञानिक आधार, रोजगार प्रदायक तथा विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण से जुड़े तीन अहम बिंदु हैैं। इसके साथ ही राज्य सरकार प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र में डिजिटलाइजेशन को भी लगातार बढ़ावा दे रही है।

वे शुक्रवार को सैनियान मोहल्ला स्थित सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में नए शैक्षणिक भवन के शिलान्यास अवसर पर उपस्थित जनों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विद्यालय परिसर के हॉल में क्षेत्रवासियों की जन समस्याएं भी सुनी। डॉ कमल गुप्ता ने कहा कि पिछले कई दशकों से सैनी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को शिक्षा के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे थे। गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी स्कूल प्रांगण में आयोजित जनसभा को वचुर्अल माध्यम से संबोधित किया था। इसके बाद से स्कूल का कायाकल्प किया जा रहा है। जल्द ही यहां केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तहत कक्षाएं आरंभ होंगी।  

इस अवसर पर शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने कार्यकारी अभियंता रहे स्वर्गीय पूर्ण सैनी की धर्मपत्नी कमला सैनी को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया। उन्होंने नए भवन निर्माण के लिए 2 लाख रुपये की राशि के अनुदान की घोषणा की। कार्यक्रम में सैनी सभा ट्रस्ट के प्रधान ओमप्रकाश राड्डïा, उप-प्रधान ओमकार सैनी, पार्षद प्रीतम सैनी, महा-सचिव राजकुमार सैनी, सह-सचिव रघुबीर सैनी, सुरेश गोयल धूपवाला, नरेश सिंगल, रतन सैनी, रामचंद्र गुप्ता, दीन दयाल गोरखपुरिया, कैप्टन नरेंद्र शर्मा, लोकेश असीजा, राजकुमार इंदौरा, सतीश सुरलिया, प्रवीन जैन, रत्न सैनी, सुनील वर्मा, भागा राम सैनी, सुरेश गोयल एलआईसी, सुनील वर्मा, ओमप्रकाश सैनी (संरक्षक) सहित सैनी सभा ट्रस्ट के अनेक पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

error: Content is protected !!