गुडग़ांव, 15 जुलाई (अशोक) : सावन की महाशिवरात्रि पर जहां मंदिरों, शिवालयों व आश्रमों में भगवान शिव का जलाभिषेक कावडिय़ों ने गंगाजल से किया, वहीं धर्मप्रेमी महिलाओं ने कालोनियों में भजन-कीर्तन का आयोजन कर भगवान शिव व माता पार्वती की स्तुति की। इसी क्रम में सूर्य विहार कालोनी की महिलाओं ने भी भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन कर देवों के देव भगवान शिव व माता पार्वती का गुणगान किया।

भजन-कीर्तन में क्षेत्र की महिलाएं बड़ी संख्या में शामिल हुई और पूजा-अर्चना व भजनों के माध्यम से समाज कीसुख-समृद्धि की कामना की। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सावन शिवरात्रि व्रत के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की उपासना करने से वैवाहिक जीवन में सुख और समृद्धि बनी रहती है साथ ही परिवार में सुख एवं समृद्धि का आगमन होता है।