. निगम की ओर से करवाए जा रहे विकास कार्याें की वास्तविक जानकारी ली . निगम के विभिन्न गांवों का किया दौरा 13 जुलाई, मानेसर। नगर निगम मानेसर के आयुक्त साहिल गुप्ता ने गुरूवार को निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्याें का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निगम की ओर से करवाएं जा रहे कार्याें की वास्तविक जानकारी ली। मौके पर पहुंचकर संबंधित अधिकारियों से कार्याेें की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी। निगम आयुक्त गुरूवार सुबह निगम क्षेत्र में निगम की ओर से करवाएं जा रहे विकास कार्याें का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मानेसर में नैशनल हाइवे से होते हुए केएमपी के रास्ते नगर निगम सीमा के करीब 5 गांवों का दौरा किया। आयुक्त ने गांव कासन , खोह ,मानेसर, मानेसर पहाड़ी स्थित डंपिंग स्टेशन, सेक्टर.6,8 स्थित डंपिंग स्टेशन ,गांव झुण्डसराय, कांकरौला, भांगरौला आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गांव भांगरौला में बन रहे मल्टीस्टोरी इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, कम्युनिटी सेंटर व सार्वजनिक शौचालय आदि की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। यहां उन्होंने पाया कि भांगरौला में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कार्य चल रहा है। गांव भांगरौला में मुख्य सड़क को जल्द से जल्द बनाने के निर्दैश दिए। जिस जगह पर गंदा पानी भरा हुआ मिला उसे भी जल्द साफ करवाने के आदेश संबंधित अधिकारी को दिए। साथ ही संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया। इसके अलावा उन्होंने पाया कि गांव की अधिकतर गलियों में निर्माण का काम चल रहा है, परंतु बारिश के कारण फिलहाल काम बंद है। बरसात के मौसम के बाद इन कामों को दोबारा शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा क्षेत्र में सफाई आदि की स्थिति का जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों से काम की प्रगति रिपोर्ट भी पेश करने के आदेश दिए। Post navigation केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज गुरूग्राम में NFTs, AI और Metaverse के युग में अपराध और सुरक्षा पर G-20 सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया एडीसी ने किया कामकाजी महिला आवास का दौरा कर किया निरीक्षण