ऑल इंडिया फेडरेशन आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन हरियाणा के आह्वान पर आज काला दिवस मनाया गया

गुरुग्राम 10 जुलाई 2023 को ऑल इंडिया फेडरेशन आंगनवाड़ी वर्कर एंड हेल्पर यूनियन हरियाणा के आह्वान पर आज पूरे देश में अपना मांग दिवस काला दिवस के रूप में मनाया गया. केंद्र सरकार वह हरियाणा सरकार की मांगों को लेकर आज यह प्रदर्शन किया गया. मोदी सरकार के जो वर्कर व हेल्पर का मानदेय बढ़ाया गया था 7 महीने से किसी को भी नहीं दिया गया है और नहीं सितंबर 2018 में 1500/700 की बढ़ोतरी की गई थी आज तक वह भी लागू नहीं की गई है, इसी तरह हरियाणा सरकार ने आंगनवाड़ी सेंटर का किराए में बढ़ोतरी की थी डीए किस्त देने का वादा किया था, वह भी अभी तक बकाया है

आंगनवाड़ी केंद्रों का किराया 2 साल से बकाया है, CBE का पैसा फ्लेक्सीप्रिंट सब सरकार ने बंद कर दी गई ऊपर से सरकार ने ऑनलाइन का काम PMMY का दबाव बनाया हुआ है सरकार ने न तो कोई फोन दे रखे ना कोई नेट का खर्चा देते और ना ही इस चीज की वर्करों को कोई ट्रेनिंग है. हम सरकार से कहना चाहते हैं जब तक सरकार हमें संसाधन नहीं देते तब तक हम यह कार्य करने में असमर्थ है .

हमारी जो वर्करों पर केस लगे हुए हैं उनको रद्द करो एक हमारी चरखी दादरी की वर्कर टर्मिनेट बची हुई है उसको बहाल करो हड़ताल के टाइम का मानदेय दे है इसको तुरंत दिया जाए जो टर्मिनेट वर्कर थी उनका भी मानदेय दिया जाए . तमाम मांगों को लेकर आज यह प्रदर्शन जिला उपप्रधान मनोज यादव की अगुवाई में किया गया. इसमें 4 ब्लॉकों की वर्कर इकट्ठे हुई सभी ने अपना रोष प्रदर्शन काले कपड़े पहन कर किया गया और अपना मांग पत्र अधिकारी न होने के कारण यहां की सुपरवाइजर ने यह मांग पत्र लिया गया. आज दो मांग पत्र दिए गए एक तो सेंट्रल गवर्नमेंट का एक हमारी हरियाणा सरकार के नाम यह मांग पत्र दिया गया शारदा रानी मनोज फूलवती हेमलता सविता सरोज शीला पूनम निर्मल कविता कविता आदि वर्कर व हेल्पर मौजूद रहे

Previous post

समाजसेवी बोध राज सीकरी ने किया वृक्षारोपण – वन प्राण ऊर्जा है, वृक्ष प्रकृति की अनमोल देन : बोधराज सीकरी

Next post

हरियाणा में हो रही भारी बारिश के चलते मुख्यमंत्री ने जिला उपायुक्तों के साथ की आपात बैठक

You May Have Missed

error: Content is protected !!