चरखी दादरी जयवीर सिंह फौगाट,

03 जुलाई, हाईटेंशन बिजली टावर की समान मुआवजा राशि देने की मांग को लेकर गांव बडराई में धरना दे रहे किसान सोमवार को गांव रामबास पहुंचे जहां उन्होंने रामबास के बिजली टावर से प्रभावित किसानों के साथ सरकार व कंपनी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरना देकर रोष जताया।

बता दे कि हाईटेंशन बिजली टावर से चरखी दादरी व महेंद्रगढ़ जिले के काफी गांवों के किसान प्रभावित हैं और वे समान मुआवजा देने की मांग को लेकर लगातार बडराई में धरना दे रहे हैं। रविवार को 51वें दिन किसान रामबास के उन खेतों में एकत्रित हुए जहां बिजली टावर लगाए जा रहे हैं। विरेंद्र पहलवान बडराई की अगुवाई में एकत्रित किसानों ने वहां कंपनी व सरकार के खिलाफ धरना देकर जमकर नारेबाजी कर रोष जताया और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी। किसानों ने कहा कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाएगी वे अलग-अलग गांवों में प्रभावित किसानों के साथ धरना देकर रोष जताते रहेंगे। धरनास्थल वीरेंद्र,  योगेंद्र, भूपेंद्र, नवदीप, अनिल,भगवती प्रसाद, रामकरण, राजकुमार, सतीश, रामसिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!