गुरुग्राम, 28 जुलाई 23 – जिला रेड क्रॉस सोसाइटी गुरुग्राम उपायुक्त एवं प्रधान निशांत कुमार यादव जी और अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा जी के नेतृत्व में और जिला सचिव विकास कुमार जी के मार्गदर्शन में समाज सेवा के विभिन्न कार्यों में अग्रणी रूप से निरंतर कार्य कर रही है।

इसी क्रम में जिले के कुष्ठ आश्रम में रह रहे रोगियों की सेवा में भी जिला रेड क्रॉस सोसाइटी कार्य करती रहती है उनके लिए राशन वस्त्र दवाइयां और विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा करती रहती है समय-समय पर उनके लिए मोटिवेशनल कार्य भी किए जाते हैं आज जिला रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से सभी कुष्ठ रोगियों को राशन किट दी गई साथ में पहनने के सूती वस्त्र भी उपलब्ध करवाए गए ताकि अभी के उमस भरे मौसम में सूती वस्त्र ज्यादा आरामदायक रहते हैं।

रेड क्रॉस सोसाइटी ने कुछ समाजसेवी संस्थाओं को भी कुष्ठ आश्रम का दायित्व दिया हुआ है ताकि वहां पर उनकी जरूरतों का ध्यान रखें और उनके जीवन यापन में सहयोगी बने।

आप सभी समाजसेवी व्यक्तियों एवं संस्थाओं से जिला रेड क्रॉस सोसाइटी निवेदन करती है कि इस तरह के सभी नए कार्यों में हम लोग मिलजुलकर आगे बढ़े और समाज को जागृत करें ताकि पूरा समाज अपने आसपास के जरूरतमंद व्यक्तियों की सेवा में जुटा रहे।

 आज के कार्यक्रम में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी से अतुल कुमार पाराशर, रोहिताश शर्मा, कविता सरकार, विनीता पीटर, मंजू शर्मा, कमलेश शर्मा समाजसेविका आदि लोगों ने सहयोग किया।

error: Content is protected !!