गुरुग्राम 21 जून 2023 – गुरुग्राम पुलिस की विभिन्न पुलिस टीमों द्वारा साईबर साउथ, निमोठ, किरन्की, खारौद, चिल्ड प्वाईन्ट सोहना, बस स्टैण्ड सिटी सोहना, अम्बेडकर चौक सोहना, गाँव भौण्डसी, गाँव धुनेला, गाँव हसनपुर, गाँव बेगमपुर खटौला, गाँव कदरपुर, हुड्डा सिटी सैन्टर, मैक्स हॉस्पिटल, सैक्टर-29 मार्केट, फॉर्टिस हॉस्पिट, सैक्टर-22/23 मार्केट, ताऊ देवीलाल पार्क, सैक्टर-22, सैक्टर-58, एम3एम कन्सट्रक्शन साईट, मैगनम टॉवर, बहरमपुर, गाँव बॉस कुसला चौक, सैक्टर-7 लेबर चौक, नजदीक कुमा कम्पनी, धाना टी-प्वाईट व गाँव नाहरपुर सहित गुरुग्राम के विभिन्न स्थानों पर “हरियाणा उदय कार्यक्रम” के तहत “पुलिस की पाठशाला” प्रोग्राम आयोजित किए गए।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत “पुलिस की पाठशाला” के विशेष कार्यक्रमों के माध्यम से गुरुग्राम पुलिस द्वारा लोगों को विभिन्न प्रकार के साईबर अपराधों, महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, नशा मुक्ति, मानव तस्करी सहित अन्य अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया।

गुरुग्राम पुलिस के सभी पुलिस थानों व पुलिस चौकियों के अतिरिक्त गुरुग्राम के चारों साईबर थानों द्वारा भी अलग-अलग स्थानों पर यह विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इन कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को जागरूक किया व पम्पलेट आदि भी वितरित किए गए।

इस विशेष कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों को अपराध/अपराधियों के प्रकार, उनकी पहचान उनके रोकथाम व उनके निवारण के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक करना है ताकि लोग जागरूक रहेंगे तो उनके साथ होने वाले अपराधों में भारी कमी आएगी और समाज को अपराध मुक्त बनाने की और यह एक बड़ी कामयाबी होगी।

error: Content is protected !!