स्वामी धर्मदेव की उपस्थिति में हुआ योग शिविर का भव्य समापन

बोधराज सीकरी के सामाजिक कार्यों की स्वामी धर्मदेव ने की प्रशंसा, किया स्मारिका का विमोचन
योग हमारे ऋषि-मुनियों की देन : बोधराज सीकरी

गुरुग्राम। पंजाबी बिरादरी महासंगठन, ओम योग संस्थान ट्रस्ट शाखा( गुरुग्राम), जी.ए.वी. इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर ,7 गुरुग्राम व दैनिक जागरण के द्वारा आयोजित श्री नरेंद्र मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा गतिविधियों की रूपरेखा के अंतर्गत आयोजित योग शिविर जो 15-6-2023 से 21-6-2023 तक जीएवी स्कूल सेक्टर 7 के प्रांगण में आयोजित किया गया था, उसमें आज योग साधकों को श्री राजपाल आहूजा योग शिक्षक द्वारा योग साधना कराई गई। इस से पूर्व छ: दिन ओम योग संस्थान के संस्थापक योगीराज डॉ.ओम प्रकाश महाराज द्वारा योग साधना संगीतमय तरीक़े से कराई गई।

आज मुख्य अतिथि के रुप में आश्रम हरी मंदिर पाटौदी के वर्तमान पीठाधीश्वर परम श्रद्धेय स्वामी धर्मदेव जी महाराज थे। वे जैसे ही स्कूल में लगभग प्रातः 6:00 बजे पहुँचे स्कूल की अध्यापिकाओं एवं स्कूल के डायरेक्टर श्री प्रदीप कौशिक व उनकी पत्नी द्वारा उनका फूलों से व पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत गर्मजोशी से किया गया। जो योग साधना श्री राजपाल आहूजा द्वारा करवाई जा रही थी उसे स्वामीजी की उपस्थिति में पूरा किया गया। तत्पश्चात श्री बोधराज सीकरी ने स्वामी जी का अपनी कार्यकारिणी के साथ भव्य स्वागत किया व स्वामी धर्मदेव के प्रति अपने उदगार व्यक्त किए। उसके पश्चात स्वामी जी द्वारा अपना 35 मिनट का ओजस्वी संबोधन दिया गया। स्वामी जी ने योग से संबंधित व्याख्या की व बोधराज सीकरी के बारे में संबोधन में कई बार कहा कि मैं सीकरी जी के बारे में बेबाक होकर कह सकता हूं कि समाज को आज ऐसे ही व्यक्तित्व की जरूरत है। उन्होंने यहाँ तक कह दिया कि मुझे तो यह लगता है कि यह पिछले जन्म मे योगी थे।

आज के कार्यक्रम में पंजाबी बिरादरी महा संगठन के द्वारा एक स्मारिका का विमोचन स्वामी धर्म देव जी महाराज के कर कमलों से किया गया जिसमें पंजाबी बिरादरी महासंगठन द्वारा अब तक जो सामाजिक कार्य किए गए हैं उसका विवरण दिया गया है।

कार्यक्रम के पश्चात दलिया प्रसाद का वितरण भी किया गया व श्री रमेश कुमार द्वारा जो हर्बल चाय पहले दिन से ही दी जा रही थी उसका भी सभी को वितरण किया गया ।

बोध राज सीकरी ने अपने सम्बोधन में जी.ए.वी स्कूल के निदेशक श्री प्रदीप कौशिक की उनके सहयोग के लिए भूरी-भूरी प्रशंसा भी की।

जाने-माने समाजसेवी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता श्री नवीन गोयल ने आकर महाराज श्री से आशीर्वाद ग्रहण किया और बिरादरी के प्रधान ने उनके मान सम्मान हेतु शॉल भेंट कर स्वागत किया और उनके सामाजिक कार्यों की तारीफ़ भी की।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप से श्री प्रमोद सलूजा उप प्रधान, श्री राम लाल ग्रोवर, श्री गजेंद्र गुसाई, श्री कन्हैया लाल आर्य, श्रीमती पूनम भटनागर, श्री धर्मेंद्र बजाज, श्री रमेश चुटानी, श्री महिंदर कुमार सेठी, श्री सुभाष गांधी, श्री सुभाष नागपाल, श्री रवि मनोचा, श्री अनिल कुमार, श्री किशोरी लाल डुडेजा, श्री रमेश कामरा, श्री रमेश कालड़ा, श्री रमेश मुंजाल, श्री सी.बी. मनचंदा, श्रीमती ज्योत्सना बजाज, श्रीमती ज्योति वर्मा, श्रीमती रचना बजाज, श्री सुभाष डुडेजा, श्री महेन्द्र सेठी,श्री लक्ष्मण दास पाहुजा, सुषमा आर्य, अशोक आर्य, रजिंदर बजाज, बलदेव गुगलानी, ओ.पी. कालड़ा, नरेश चावला, संजय, राजपाल आहूजा, धर्म चंद कटारिया, द्वारकानाथ मक्कड़, हेमंत मोगिंया आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!