रोडवेज सांझा मोर्चा के आह्वान पर पूरे हरियाणा में 26 जून को हरियाणा रोडवेज की एक दिन की सांकेतिक हड़ताल

-रोडवेज नारनौल डिपो में भी कर्मचारियों और कर्मचारी संगठनो द्वारा गेट मीटिंग

भारत सारथी/ कौशिक

नारनौल। हरियाणा रोडवेज सांझा मोर्चा के आह्वान पर पूरे हरियाणा में 26 जून को हरियाणा रोडवेज की एक दिन की सांकेतिक हड़ताल की तैयारियों को लेकर गेट मीटिंग की जा रही हैं। यह हड़ताल पीएसटी , एसीएस हरियाणा रोडवेज और हरियाणा सरकार के की कर्मचारी विरोधी नीतियों, वादा खिलाफी की विरोध में की जाएगी।

सांझा मोर्चा द्वारा घोषित 26 जून की हड़ताल की तैयारी की कड़ी में 20 जून को हरियाणा रोडवेज नारनौल डिपो में भी हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों और कर्मचारी संगठनो द्वारा गेट मीटिंग की गई । मीटिंग का विधिवत संचालन नारनौल डिपो प्रधान अनिल भीलवाड़ा ने किया।

इस मीटिंग में सांझा मोर्चा के शीर्ष नेतृत्व से दिलबाग मलिक, दिनेश हुड्डा, अमित महाराणा ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए बताया कि 10 मार्च को परिवहन मंत्री से मुलाकात हुई थी उसमें उनके द्वारा किए गए वादों और मांगों पर सहमति में से अभी तक किसी एक पर भी कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। इससे यह स्पष्ट होता है कि हरियाणा सरकार ,परिवहन मंत्री व परिवहन विभाग के अधिकारी हरियाणा रोडवेज के प्रति और हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों के प्रति पूर्णतया लापरवाह है। जानबूझकर रोडवेज के कर्मचारियों की मांगों को दरकिनार किया जा रहा है। साजिश की जा रही है कि किसी भी प्रकार से रोडवेज को और हरियाणा रोडवेज के कर्मचारियों को खत्म किया जा सके।

उन्होंने कहा कि इस साजिश में रोडवेज के कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है । 8 घंटे ड्यूटी और 1200 किलोमीटर सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है लेकिन पूरे हरियाणा के लगभग सभी डिपुओं में कर्मचारियों से 12 से 14 घंटे लगातार ड्यूटी ली जा रही है। 2000 किलोमीटर तक एक हफ्ते में करवाए जाते हैं और उनके बदले उसकी एवज में ना तो ओवरटाइम दिया जाता है ना ही उचित ओटीआर दिया जाता है। इसके अलावा कर्मचारियों की जो मांगे हैं वह लंबित पड़ी है उन पर किसी भी प्रकार से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

मोर्चा ने 31 सूत्रीय मांग पत्र बनाया जिसमें हरियाणा रोडवेज के प्रत्येक कैटेगरी ड्राइवर ,कंडक्टर, क्लर्क, वर्कशॉप कर्मचारीयों की मांगों को ध्यान में रखते हुए सांझा मोर्चा ने 31 मांगों का मांग पत्र तैयार किया। उसी को लेकर 10 मार्च को परिवहन मंत्री से बातचीत की जिसमे तबादले ,छुट्टियां पे ग्रेड, कच्चे कर्मचारी पक्के करने, कच्चे चालकों परिचालकों को नियुक्ति तिथि से पक्का करना आदि सभी मांगें है। लेकिन परिवहन मंत्री सिर्फ और सिर्फ आश्वासन देकर उस बात को टाल गए।

जिसका सांझा मोर्चा और रोडवेज कर्मचारियों को बहुत भारी धक्का लगा है। इसीलिए 11 जून को भी मंत्री परिवहन मंत्री के आवास के घेराव के लिए कर्मचारी एकत्रित हुए थे। फरीदाबाद में 11 तारीख को भी परिवहन मंत्री माना कि कहीं ना कहीं आपसी तालमेल में त्रुटि आ रही है रोडवेज कर्मचारियों की ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी के तहत ट्रांसफर की गई और परिवहन मंत्री खुद भी कहते हैं कि रोडवेज कर्मचारी को 100 किलोमीटर घर के दायरे में जाना चाहिए ताकि वह अपने घर के नजदीक रहकर माता पिता की सेवा और देखभाल कर सके और अच्छे व्यवहार के साथ जनता की सेवा भी कर सके ।

दिलबाग मलिक ने कहा कि हमें इस बात का बेहद दुख है कि कोई भी नेता या अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। या तो परिवहन मंत्री झूठ बोल रहे हैं कि इस ट्रांसफर पॉलिसी का कोई आभास नहीं हुआ कि सरकार से गलत बदलियां हों गई या फिर अधिकारी उनकी नही मानते। हरियाणा रोडवेज के अधिकारी डिपो में लगातार कर्मचारियों का शोषण कर रहे हैं और कर्मचारी उनके खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं लेकिन फिर भी अधिकारी टस से मस होने का नाम नहीं ले रहे। अपनी हिटलर शाही और तानाशाही पर अड़े हैं।

उन्होंने कहा जैसे कि हिसार में हो रहा है । हिसार महाप्रबंधक और उस जैसे अधिकारियों की बदौलत ही तो हरियाणा रोडवेज कर्मचारी और हरियाणा रोडवेज गर्त की और जा रहा है, इनकी हिटलरशाही से कर्मचारी सही मन से काम करने की बजाय तनाव में रहता है ।

यूनियन नेता ने परिवहन मंत्री और अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि यह बता देना चाहते हैं कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारी अपना हक लेना जानता है हम अपील करते हैं हरियाणा सरकार से जल्द से जल्द बातचीत करके इस मामले को सुलझाया जाए अन्यथा 26 तारीख को एक दिन की हड़ताल की जाएगी और यदि इसके बाद भी इस पर निर्णय नहीं लिया गया कोई सांकेतिक हड़ताल के बाद कोई बड़ा आंदोलन का ऐलान किया जाए और जिसमें हरियाणा रोडवेज कर्मचारी पूर्ण रूप से तन मन धन से शामिल होगा ।

इस मौके पर नारनौल डिपो प्रधान अनिल भीलवाड़ा ,महासंघ से स्टेट सह सचिव देवव्रत सीहोर , मिनिस्टर स्टाफ से प्रधान युजवेंद्र क्लर्क, ऑल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ से प्रधान जितेंद्र सयाणा, सर्व कर्मचारी संघ के प्रधान मुकेश , इंटक से स्टेट सह सचिव विजय , सचिव मनोज, चालक संघ से राज्य महासचिव देवेंद्र ,प्रधान जितेंद्र, कुलदीप, कैलाश , वर्कशॉप से युद्धवीर फौजी, रामअवतार, भोमराज, चंद्रपाल, हरिसिंह, मनीष आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!