चंडीगढ़, 20-06-2023 – हरियाणा फैडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटीज एण्ड कॉलेज टीचर्स ऑर्गेनाइजेशनज (एचफुक्टो) के बैनर तले प्रदेश के विभिन्न विश्वविद्यालयों, राजकीय एवं राजकीय अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों की विभिन्न मांगो को लेकर विभिन्न शिक्षक संगठनों ने उच्चत्तर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से मुलाकात की I हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के प्रवक्ता डॉ. रवि शंकर ने इस तथ्य की पुष्टि करते हुए बताया कि एचफुक्टो अध्यक्ष डॉ. विकास सिवाच एवं महासचिव डॉ. प्रतिभा चौहान की अध्यक्षता एवं हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी एवं उपाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार की उपस्थिति में एचफुक्टो के एक 11 सदसीय प्रतिनिधिमंडल ने उच्चत्तर शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों से प्रदेशभर के शिक्षकों की समस्याओं को लेकर वार्ता की I वार्ता में उच्चत्तर शिक्षा विभाग के माननीय अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री आनंद मोहन शरण, महानिदेशक श्री राजीव रतन एवं ज्वाइंट डायरेक्टर (प्रशासन) श्रीमती मीनाक्षी सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे I

इस विषय में विस्तार से बताते हुए हरियाणा राजकीय महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. अमित चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की जायज मांगे लम्बे अरसे से ठन्डे बस्ते में पड़ी हैं I इसी सन्दर्भ में विभाग के अधिकारियों से मुलाकात कर उन्हें शिक्षकों की मांगो से अवगत कराया गया I मुलाकात के दौरान शिक्षकों की अनेक लंबित मांगों जैसे पुरानी पैन्शन स्कीम बहाल करने, सैल्फ फाईनेंस शिक्षकों को बजटेड में करने,रिक्तियों को भरने, रैगुलेशनज़ की विसंगतियों को दूर करने , एम फिल-पीएचडी इंक्रीमेंट देने, विभिन्न स्तरों पर तुरंत-त्वरित पदोन्नति करने, एडिड कॉलेजों के लिए ग्रैच्युटी, बढ़ा हुआ मकान किराया भत्ता, मैडिकल स्कीम ,यूजीसी के अनुसार रिटायरमेंट आयु पैंसठ वर्ष करने ,कैशलेस मैडिकल स्कीम देने,सरकारी कॉलेजों के शिक्षकों को गैर-शैक्षणिक कामों से मुक्त करने, न्यायोचित ट्रांसफर पॉलिसी देने, पदोन्नति में रूरल सर्विस की शर्त हटाने आदि विषयों पर विस्तार से बातचीत हुई और अनेक मुद्दों पर सरकार द्वारा सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी गई I

संघ की महासचिव डॉ. प्रतिभा चौहान ने बताया कि विभाग ने यू.जी.सी. रेगुलेशंस में व्याप्त विसंगतियो को दूर करने हेतु एक कमेटी बनाकर इन विसंगतियों को शीघ्र दूर करने का निर्णय लिया है तथा साथ ही इन रेगुलेशंस को जारी करने से पहले संघ से इन पर पुन: चर्चा की जाएगी I इसी के साथ शिक्षकों की चिर प्रतीक्षित ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया भी इसी सत्र से आरम्भ हो जाएगी I इसी के साथ विभाग ने आश्वासन दिया कि पेंडिग रूरल सर्विस के कारण जो भी दिक्कतें शिक्षक साथियों को आ रही हैं उनका निपटान भी ऑनलाइन ट्रांसफर पालिसी आने के साथ कर दिया जाएगा Iउन्होंने बताया कि लम्बे समय से अटके हुए शिक्षकों के पदोन्नति के मामले अगले माह निपटा दिए जाएँगे I

error: Content is protected !!