प्रदेश सरकार संत महात्माओं के नाम पर चौंक-चौराहों के नामकरण कर रही है ताकि लोग उनकी शिक्षाओं से प्रेरित हों : मनोहर लाल
सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कर रही है : मनोहर लाल

चंडीगढ़, 20 जून- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने आईटीआई चौक के निकट रोहतक फ्लाईओवर के नीचे स्थापित किये गये भगवान परशुराम चौक को लोकार्पित करते हुए सोनीपतवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों के हितों से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूर्ण कर रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संत महात्माओं के नाम पर चौंक-चौराहों के नामकरण कर रही है ताकि लोग उनकी शिक्षाओं से प्रेरित हों। उन्होंने कहा कि सोनीपत शहर को और अधिक सुंदर बनाने के लिए कई परियोजनाएं प्रस्तावित हैं। इससे पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल सुबह जनशताब्दी एक्सप्रेस में चंडीगढ़ से सवार होकर सोनीपत पहुंचे।

सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सांसद श्री रमेश कौशिक की अगुवाई में उनका जोरदार अभिनंदन किया गया। लोकार्पण अवसर पर सांसद श्री रमेश कौशिक, पूर्व मंत्री श्रीमती कविता जैन सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

error: Content is protected !!