गुरुग्राम को विकास नहीं सर्वनाश की ओर ले गई भाजपा : धर्मेन्द्र खटाना (आप)

विकास तीर्थ यात्रा निकालना जनता का मखौल उड़ाने जैसा (आप)
गुरुग्राम को कचराग्राम बनाने में भाजपा की अहम भूमिका : धर्मेन्द्र खटाना (आप)

गुरुग्राम 18/6/2023 – जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र खटाना ने कहा कि जिस घोषणा का ढोल पिट रही है भाजपा वह केवल अभी एक घोषणा है जिसे पूर्ण हो पाने में लम्बा समय लगेगा मगर जो कार्य किया नहीं उसका ढोल अभी से पीटा जा रहा है ?

उन्होंने भाजपा से सवाल किया है कि जिन योजनाओं का शिलान्यास तक नहीं हुआ उनपर मातम कब मनाएगी भाजपा ?
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग खुद बीमार पड़ा है फंड के अभाव में जरूरी दवाएं और इलाज तक उपलब्ध नहीं, कचरा प्रबंधन कार्य तक ठीक नहीं, बच्चियों के स्कूलों में टॉयलेट तक नहीं हों और जहां लोग मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसते हों वहां विकास तीर्थ यात्रा का क्या औचित्य है , वैसे भी इन यात्राओं से गुरुग्राम की जनता को कोई लाभ नहीं होने वाला बल्कि अव्यवस्थाएं ही फैलती हैं और इनके जरिए वास्तविक मुद्दों से ध्यान भटकाने व लोगों को बरगलाने का काम किया जाता है ।

लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर, सचिव राजीव यादव , ससचिव मुकेश पवन चौधरी ने मनेठी एम्स, सैनिक स्कूल, कांकरोला-भंगरोला यूनिवर्सिटी, धनवापुर रेलवे अंडरपास, वजीराबाद स्टेडियम, पॉड टैक्सी, नहर चौडीकरण, शूटिंग रेंज बनाने व खेड़कीदौला टोल प्लाजा हटाने जैसी विभिन्न घोषणाओं के बाद भी काम नहीं हो पाना विकास तीर्थ यात्रा के निकाले जाने का महत्व घटा देता है साथ ही उन्होंने कहा कि इनमें से कोई कार्य पूरा नहीं हो पाया और मैट्रो-मैन मैट्रो रूट की प्रदक्षिणा करते घूम रहे हैं जो इनकी कार्यशैली पर ही प्रश्नचिह्न खड़े करता है ।

जिला उपाध्यक्ष मनीष मक्कड़ ,सड़क निर्माण के नाम पर असंख्य पेड़ काटे जाने से पर्यावरण को जो नुकसान पहुंचा है और प्रदूषण का स्तर बढ़ने की समस्या के लिए सरकार को ही जिम्मेदार ठहराते है !

जिला मीडिया प्रभारी माइकल सैनी ने कहा कि मेट्रो के रूट पर ही विकास तीर्थ यात्रा निकाली जानी थी तो फरीदाबाद गुरुग्राम मैट्रो रूट पर निकाली जानी थी जिसकी मंजूरी वाली घोषणा को खट्टर साहब बहुत पहले कर चुके थे वैसे भी हरियाणा के मुख्यमंत्री हजारों घोषणाएं कर चुके हैं जिन्हें पूर्ण कर पाना असंभव था इसलिए अधिकांश घोषणाओं को रद्द करने की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेसविज्ञप्ति जारी कर देनी पड़ी यह वास्तविकता है !

शोशल मीडिया प्रभारी पारस जुनेजा, पवन प्रधान , जयसिंह, विजय यादव ,कृष्ण ,द्वारा मौजूदा सरकार को इवेंट मैनेजमेंट कंपनी की संज्ञा देते हुए मार्ग से भटकी हुई और दिशाहीन सरकार बताया और कहा कि जो लोग गुरुग्राम को कचराग्राम बना उसके दुर्भाग्य के लिए जिम्मेदार लोग हैं वही विकास तीर्थ यात्रा निकाल रहे हैं ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!