कहा जब शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं दी गई है तो फिर पुलिस और नगर निगम वाहनों को टो करके कैसे वसूल सकते है नो पार्किंग चार्ज -सरकार के 10 साल पूरे होने वाले है साइबरसिटी को नहीं दे पाए एक पार्किंग की व्यवस्था -बहुमंजिला पार्किंग निर्माण के नाम पर झूठ बोलती रही सरकार गुड़गांव 16 जून – गुरुग्राम में अगर आप गलती से किसी मेडिकल स्टोर के सामने अपना वाहन खड़े करके दवा भी खरीदने जा रहे हैं तो सावधान रहें क्योंकि यहां की सड़कों पर आप वाहन खड़े करके दवा भी नहीं खरीद सकते अन्य कार्य करना तो बहुत दूर की बात है यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का, पंकज डावर ने कहा कि कितनी हैरानी की बात है कि यह जुमलेबाज सरकार अपने कार्यकाल के 10 साल पूरे करने वाली है जब से भाजपा सत्ता में आई तब से ही गुरुग्राम में बहुमंजिला पार्किंग बनाने की माला जपती रही लेकिन आज तक बहुमंजिला पार्किंग निर्माण की नीव तक नहीं खुद पाई है पंकज डावर ने कहा कि जब गुरुग्राम में वैद्य पार्किंग की व्यवस्था नहीं है तो सरकार वाहनों को टो करके नो पार्किंग का चार्ज कैसे वसूल सकती है, पंकज डावर ने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा जब बेवजह सरकार लुटती है तो उसे बड़ा दर्द होता है आज जनता सवाल कर रही है कि वाहन टो होने पर वह नो पार्किंग शुल्क देने को तैयार है लेकिन नो पार्किंग का शुल्क लेने वाली पुलिस और नगर निगम यह तो बता दे की जनता ऐसे कौन से स्थान पर अपने वाहन को खड़ा करें जहां उसे ऐसे शुल्क देने से बचाव हो सके ऐसे सवालों पर प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं है, पंकज डावर ने कहा कि पुलिस हो या नगर निगम या कोई अन्य विभाग इन विभागों का कार्य जनता को सहूलियत पहुंचाने का है लेकिन इस सरकार में सभी विभाग जनता की गाढ़ी कमाई पर डाका डालने में जुटे हुए हैं, पंकज डावर ने कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब दोबारा से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी और प्रदेश की जनता को ऐसे अवैध शुल्क से छुटकारा मिलेगा, पंकज डावर ने दावा किया कि सरकार बनते ही सबसे पहले गुरुग्राम में बहुमंजिला पार्किंग निर्माण का कार्य शुरू कराया जाएगा, इसके साथ ही बस स्टैंड का नवीनीकरण, शहर वासियों को सरकारी अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और यूनिवर्सिटी निर्माण कार्य कराए जाएंगे, जिससे प्रदेश में सरकारी संस्थानों में रोजगार के अवसर बढ़े और आम जनता को सहूलियत पहुंचाने में मदद मिल सके Post navigation गुरुग्राम में तैराकी के टैलेंट को आगे लाना हमारा एक मात्र ध्येय: नवीन गोयल सिरसा रैली में आम आदमी पार्टी ने अमित शाह से पूछे पांच सवाल: अनुराग ढांडा