हरियाणा के युवाओं के भविष्य से रोज़ खिलवाड़ की क़वायद ही अब खट्टर सरकार का DNA है।
पीजीटी-टीजीटी टीचर भर्ती में हरियाणा के बच्चों की ज़िंदगी से हो रहे आए दिन का मज़ाक़ देखिए

▪️आज का तुगलकी फ़रमान है कि कौशल रोज़गार निगम से नवंबर 2022 में हुई 2,069 अध्यापकों की भर्ती अब ख़ारिज हो गई और चयनित बच्चों को नौकरी में जॉइनिंग नहीं देंगे।

तो भाई, भर्ती करते वक्त क्या भाजपा-जजपा सरकार की अक्ल घास चरने गई थी?

▪️साल 2019 में हुई PGT-TGT भर्ती का आज तक अता पता नहीं। 40,000 से बच्चे दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं।

▪️साल 2022 में फिर PGT-TGT की भर्ती प्रक्रिया हुई पर उसे भी जानबुझ कर विवादों के घेरे में डाल दिया और आज तक कोई फ़ैसला नहीं हुआ। एक बार फिर नुक़सान तो बच्चों का हुआ और आज तक वो भटक रहे हैं पर न कोई सुनवाई और न कोई हल।

▪️खट्टर-दुष्यंत सरकार व उनके HSSC की नई बेवकूफाना स्कीम देखिये। अब कहते हैं कि PGT-TGT भर्ती के लिए “सॉफ़्टवेयर” तैयार हो रहा है। उसके बाद स्क्रीनिंग और सब्जेक्टिव पैटर्न की जानकारी आएगी और उसके बाद भर्ती होगी।

क्या सॉफ़्टवेयर भर्ती करेगा या HSSC? मूर्ख बनाने की भी कोई हद होती है। हरियाणा ने भी बंदरों के हाथ में उस्तरा पकड़ा दिया है।

और ये तो बताएँ कि खट्टर-दुष्यंत सरकार की नालायकी की वजह से ओवरऐज हुए बच्चों का क्या होगा?

▪️क्या खट्टर-दुष्यंत सरकार के निक्कमेपन व नाकारापन से युवाओं के खोये 5 साल – 2019 से 2023 के बीच – CM-Dy CM लौटा सकते हैं?

▪️क्या ऐसी निकम्मी भाजपा-जजपा सरकार को एक दिन भी सत्ता में बने रहने का अधिकार है?

▪️क्या युवाओं के भविष्य से हर रोज़ खिलवाड़ करने वाले HSSC को डिसमिस नहीं करना चाहिये?

खट्टर-दुष्यंत जी जबाब दो, हिसाब दो,
वरना आपको जल्द हरियाणा के युवा चलता कर देंगे!

error: Content is protected !!