सिरसा रैली फ्लॉप न हो इसलिए एसडीएम कोर्ट बैठाकर नजरबंद रखने का दिया नोटिस: डॉ. सुशील गुप्ता
लोगों के नहीं आने पर अमित शाह की गोहाना रैली भी हुई थी फ्लॉप: डॉ. सुशील गुप्ता
कानून का दुरुपयोग कर रही खट्टर सरकार: डॉ. सुशील गुप्ता
अटेंडेट की तीन पोस्ट के लिए सीईटी पास 46000 ने किया आवेदन: डॉ. सुशील गुप्ता
भाजपा-जजपा ने एक दूसरे के खिलाफ लड़ा चुनाव, फिर ठगबंधन कर लिया: डॉ. सुशील गुप्ता
भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व अपराध में नंबर वन हरियाणा: डॉ. सुशील गुप्ता
2024 में बनेगी आम आदमी पार्टी की सरकार: डॉ. सुशील गुप्ता

गुरुग्राम/चंडीगढ़, 15 जून – आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद डॉ. सुशील गुप्ता ने वीरवार को गुरुग्राम में आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में प्रेसवार्ता की। उन्होंने सिरसा में 18 जून को होने वाली गृहमंत्री अमित शाह की रैली को लेकर प्रदेश की खट्टर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार डरी हुई है, इससे पहले गोहाना में अमित शाह की रैली लोगों के नहीं आने पर रैली फ्लॉप हुई थी। अब सिरसा में 18 जून को भाजपा की रैली तय हुई है, वो भी फ्लॉप न हो इसलिए खट्टर सरकार ने एसडीएम कोर्ट बैठाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं, किसानों और सरपंचों को नजरबंद करने का नोटिस दे दिया है। ताकि छह महीने तक दूसरी पार्टियां कोई गतिविधि न कर सकें।

उन्होंने कहा कि पिछले नौ साल में खट्टर सरकार ने प्रदेश में कुछ नहीं किया। इसका नतीजा ये निकला कि सीएम खट्टर जहां-जहां गए उनको जनता के विरोध का सामना करना पड़ा और एक गांव में तो उनको बंधक बना लिया था। सीएम खट्टर इतने बौखला गए कि जनसंवाद कार्यक्रम में कोई भी उनसे सवाल पूछता है तो उनको सब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता नजर आते हैं, इस बौखलाहट का ये एक नया नमूना और सामने आया है।

उन्होंने कहा कि खट्टर सरकार ने 18 जून को अमित शाह की रैली को लेकर एक आदेश जारी किया है जिसमें आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं, किसानों और सरपंचों पर शांति भंग करने के अंदेशे पर एफआईआर की है और एफआईआर दर्ज करके कोर्ट में चालान पेश किया कि इनको नजरबंद रखा जाए। सिरसा जिले के हर थाना क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नोटिस दिया गया है।

उन्होंने सीएम खट्टर से पूछा क्या प्रदेश की जनता अपने चुने हुए मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से सवाल नहीं पूछ सकती? खट्टर सरकार कानून का दुरुपयोग कर रही है। ये दुर्भाग्य की बात है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं, किसानों और सरपंचों को डराया, धमकाया व उन पर मुकदमे दायर किए जा रहे हैं। उन्होंने प्रेसवार्ता में कहा कि भाजपा और जजपा ने एक दूसरे को गाली दे देकर चुनाव लड़ा व बाद में ठगबंधन कर लिया और लोगों को लूटने का काम किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में खट्टर सरकार ने न स्कूल अच्छे दिए न अस्पताल और भ्रष्टाचार, बेरोजगारी व अपराध में प्रदेश नंबर एक पर है। बेरोजगारी का आलम ये है कि तीन अटेंडेट की पोस्ट के लिए सीईटी पास 46000 लोगों ने आवेदन किया। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में आम आदमी पार्टी ब्लॉक और गांव स्तर के संगठन की घोषणा करेगी। मजबूत संगठन के साथ 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।

इस मौके पर लोकसभा अध्यक्ष मुकेश डागर, जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र खटाना, प्रदेश सहसचिव अनुराधा शर्मा, डॉ. सेल प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सारिका वर्मा, यूथ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियदर्शिनी सिंह, जिला मीडिया प्रभारी माइकल सैनी ,जिला उपाध्यक्ष कुलदीप यादव (पटौदी), हरिसिंह चौहान, पारस जुनेजा, नितिन बत्रा , धनराज बंसल, कर्मबीर बोकन, प्रेम यादव, हरीश मल्होत्रा और नरेश अग्रवाल मौजूद रहे।

error: Content is protected !!