भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। नगर निगम, नगर परिषद, नगरपालिकाओँ के पूर्व चेयरमैनों उप चेयरमैनों , पूर्व जिला पार्षदों, पूर्व पंचायत समिति सदस्यों व पूर्व पंचों को पेंशन दे सरकार । सर्व समाज मंच के अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम गोमला ने मण्डी अटेली प्रेस मीटिंग में उक्त मांग की । उन्होने बताया कि उनके द्वारा चलाए अभियान के बाद सरकार ने पूर्व सरपंचो पूर्व जिला प्रमुखों उप-प्रमुखो व पंचायत समिति अध्यक्षो उपाध्यक्षों के लिए तो सरकार ने पेंशन लागु कर दी थी मगर नगर निगम, नगर परिषद, नगरपालिकाओँ के पूर्व चेयरमैनों उप चेयरमैनों , पूर्व जिला पार्षदों, पूर्व पंचायत समिति सदस्यों व पूर्व पंचों की पेंशन लागु नही की | उन्होने कहा कि ये पेंशन से बचे हुए पूर्व प्रतिनिधि भी पूर्व सांसदों व पूर्व विधायकों की तरह पूर्व सम्मानित प्रतिनिधि हैं । अतः सरकार उक्त बाकि बचे सभी पूर्व प्रतिनिधियों की पेंशन लागु करे । उन्होने बताया कि पूर्व प्रतिनिधियों की पेंशन हेतु चलाए गए अभियान में नगर निगम, नगर परिषद, नगरपालिकाओँ के पूर्व चेयरमैनों उप चेयरमैनों , पूर्व जिला पार्षदों, पूर्व पंचायत समिति सदस्यों व पूर्व पंचों की भी पेंशन लागु करने की मांग थी मगर तब सरकार ने इनको पेंशन स्कीम से ना जोड़कर इनके साथ अन्याय किया । जबकि पूर्व प्रतिनिधियों की पेंशन की घोषणा करने के वक्त तो नगर निगम, नगर परिषद, नगरपालिकाओँ के पूर्व चेयरमैनों उप चेयरमैनों की तो घोषणा भी की थी मगर जब लागु करने की अधिसूचना जारी की तब इनका नाम काट दिया गया जो कि एक बडा पक्षपात किया गया था । उन्होने कहा कि अब सरकार अपनी उस भूल को सुधार कर नगर निगम, नगर परिषद, नगरपालिकाओँ के पूर्व चेयरमैनों उप चेयरमैनों , पूर्व जिला पार्षदों, पूर्व पंचायत समिति सदस्यों व पूर्व पंचों की पेंशन शीघ्र लागु करे, अन्यथा सर्व समाज मंच उक्त सभी पूर्व प्रतिनिधियों को साथ ले सड़क पर उतरेगा । उनके साथ सर्व समाज मंच के हल्का अटेली प्रधान सरपंच सतपाल खोड़ , नगर पालिका अटेली के पूर्व उप चेयरमैन राजेश यादव , सुभाष चंद्र यादव पूर्व सरपंच भीलवाडा , डॉक्टर जयभगवान , महावीर यादव पूर्व सरपंच फ़तेहपुर , समाजसेवी कमल सिंह चौहान कांटी व अन्य मौजूद थे । Post navigation ग्रामीण चौकीदारों ने अपनी मांगों को लेकर नारनौल में किया जोरदार प्रदर्शन कर सीएम के नाम ज्ञापन दिया 21 टीमों ने 1063 कनेक्शन किए चेक, 153 जगह मिली बिजली चोरी, 51.86 लाख रुपये लगाया जुर्माना