200 करोड रुपए की कीमत वाला एक सरकारी स्कूल भवन मुख्यमंत्री की सहमति, अनुमति के बिना भाजपा-जजपा सरकार का शिक्षा विभाग एक निजी संस्था एक विकल्प को कैसे लीज पर दे सकता था? विद्रोही
यह 200 करोड़ रुपए का घोटाला शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों व निजी संस्था एक विकल्प के कर्ताधर्ताओं की आपसी मिलीभगत से तब तक संभव नहीं है, जब तक इसको मुख्यमंत्री हरियाणा का आशीर्वाद प्राप्त न हो : विद्रोही
यदि मुख्यमंत्री मनोहर लाल इस 200 करोड़ रुपए के घोटाले में स्वयं संलिप्त नहीं है तो इस मामले की निष्पक्ष-स्वतंत्र जांच सीबीआई से पंजाब हरियाणा के सिटिंग जज की निगरानी मे करवाने की हिम्मत दिखाएं : विद्रोही

12 जून 2023 –  स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया रेवाड़ी के सेक्टर चार स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के 200 करोड़ रुपए की संपत्ति को एक निजी संस्था एक विकल्प को लीज पर देने का मामला एक बहुत बड़ा घोटाला है1 जिसमें स्वयं मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर संलिप्त है1          

 विद्रोही ने सवाल किया 200 करोड रुपए की कीमत वाला एक सरकारी स्कूल भवन मुख्यमंत्री की सहमति, अनुमति के बिना भाजपा-जजपा सरकार का शिक्षा विभाग एक निजी संस्था एक विकल्प को कैसे लीज पर दे सकता था? यह 200 करोड़ रुपए का घोटाला शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों व निजी संस्था एक विकल्प के कर्ताधर्ताओं की आपसी मिलीभगत से तब तक संभव नहीं है, जब तक इसको मुख्यमंत्री हरियाणा का आशीर्वाद प्राप्त न हो1 रेवाड़ी के नागरिकों के व्यापक विरोध के बाद सरकार के लिए राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का सेक्टर चार स्थित भवन निजी संस्था को लीज को रखना अब बहुत मुश्किल लग रहा है1 सरकार मजबूर होकर देर-सवेर इस लीज को खत्म भी कर सकती है1 लेकिन सवाल वही खड़ा है कि यह 200 करोड़ रुपए का घोटाला आखिर किया किसने?      

विद्रोही ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ईमानदारी, पारदर्शिता का ढोल पीटकर हर रोज हरियाणा वासियों को ठगते हैं1 वे यदि सचमुच ईमानदार है और पारदर्शिता और नैतिकता में उनका जरा सा भी विश्वास है तो मेरी उनको खुली चुनौती है कि रेवाड़ी के 200 करोड़ रुपए कीमत वाले राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को लीज पर देने के घटनाक्रम की जांच पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के सिटिंग जज की अध्यक्षता में सीबीआई से करवाएं1 ताकि पता चल सके आखिरकार यह 200 करोड रुपए का घोटाला किया किसने?     

विद्रोही ने मांग की यदि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर में दम है और वे इस 200 करोड़ रुपए के घोटाले में स्वयं संलिप्त नहीं है तो इस मामले की निष्पक्ष-स्वतंत्र जांच सीबीआई से पंजाब हरियाणा के सिटिंग जज की निगरानी मे करवाने की हिम्मत दिखाएं1

error: Content is protected !!