श्री गुरु रविदास जी ने अपनी शिक्षाओं से सम्पूर्ण समाज को जागृत किया: ए.नारायणस्वामी चंडीगढ़ – आज भारत सरकार में सामाजिक न्याय और आधिकारिता राज्य मंत्री एवं श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए.नारायणस्वामी ने श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा सेक्टर 30 चंडीगढ़ में माथा टेका। श्री गुरु रविदास गुरुद्वारा में पहुंचने पर गुरुद्वारा के प्रधान श्री ओम प्रकाश चोपड़ा ने केंद्रीय राज्य मंत्री ए.नारायणस्वामी जी को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया। उनके साथ श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप मेहरा भी उपस्थित रहें। ए.नारायणस्वामी ने बताया कि श्री गुरू रविदास महाराज जी ने सभी को एकता के सूत्र में पिरोने के लिये, अपने विचारों और आध्यात्मिकता से मानव जाति का कल्याण किया। उन्होंने समता-मूलक और भेदभाव-मुक्त समाज के सुखमय जीवन के लिए मार्गदर्शन किया। उनकी दी हुई शिक्षायें आज भी सम्पूर्ण विश्व को जागृत कर रही है। इस शुभावशर पर केंद्रीय सामाजिक न्याय और आधिकारिता राज्य मंत्री एवं श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय श्री ए.नारायणस्वामी, श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप मेहरा, गुरुद्वारा के प्रधान श्री ओम प्रकाश चोपड़ा, विश्व महापीठ के विशेष आमंत्रित सदस्य अधिवक्ता अनिल लांबधारिया, सुरेंद्र सोढ़ी, जसवीर सिंह, डॉ विनोद, सत्यवान सरोहा सहित काफी लोग उपस्थित रहे। Post navigation चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का सभी स्कूलों में कार्य समय बढ़ाये जाने और वेजीज कौशल निगम के तहत लाने का निर्णय चुनावी संग्राम अभी दूर, प्रदेश में सीएम को लेकर घमासान