कहा कांग्रेस की सरकार होती तो पुराने शहर के लोग मेट्रो का सफर कर रहे होते गुड़गांव 8 जून – पुराने शहर में जिस मेट्रो के निर्माण को लेकर भाजपा के नेता ढोल पीट रहे हैं वह आखिर यह क्यों नहीं बता रहे हैं कि इस मेट्रो निर्माण की मंजूरी दिलाने में भाजपा को 9 साल क्यों लगे, यह कहना है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पंकज डावर का, पंकज डावर ने कहा कि जिस समय कांग्रेस की सरकार थी और दिल्ली से हुडा सिटी सेंटर तक मेट्रो का निर्माण पूरा हुआ और मेट्रो का संचालन शुरू हुआ उसी समय कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में ही दिल्ली मेट्रो को गुरुग्राम के पुराने शहर में ले जाने की तैयारी कर ली गई थी, कांग्रेस पार्टी की उस दौर की सरकार ने उसी समय पुराने शहर में मेट्रो निर्माण का ऐलान कर दिया था, वर्ष 2014 में इसका डीपीआर बनना था और इसके निर्माण की रूपरेखा तैयार करके इसकी मंजूरी दी जानी थी, लेकिन भाजपा की सरकार आने पर भाजपा ने राजनैतिक नुकसान से बचने के लिए मेट्रो निर्माण की मंजूरी दिलाने में 9 साल लगा दिए, पंकज डावर ने कहा कि आज अगर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होती तो पुराने शहर के लोग मेट्रो निर्माण के मंजूरी की बात नहीं सुन रहे होते, बल्कि वह मेट्रो में सफर कर रहे होते, भाजपा 9 साल के शासन काल के बाद इस मेट्रो की मंजूरी पर इतना ढोल पीट रही है उसे थोड़ी बहुत तो शर्म करना चाहिए, मेट्रो के निर्माण से गुरुग्राम का विकास होना तय है, इसलिए उनकी अपील है कि मेट्रो की मंजूरी पर ढोल पीटने के बजाय भाजपा इसका निर्माण जल्द से जल्द शुरू कराए जिससे शहर के लोगों को उसका लाभ जल्द मिल सके, Post navigation टाबर उत्सव में मूर्तिकला की बारीकियां सीख रहे स्कूली विद्यार्थी गुरुग्राम में अपराध और सुरक्षा पर दो दिवसीय जी-20 सम्मेलन 13 व 14 जुलाई को : मुख्य सचिव