कई कई  महिनों  से अटके प्रधानमंत्री आवास योजना के पेसे
पीड़ित लगा रहे अधिकारियों और कार्यालयों के चक्कर
विधवा महिला मंदिर तक में रहने को हो रही है मजबूर

 फतह सिंह उजाला                                       

पटौदी । नवगठित नगरपरिषद पटौदी मण्डी में जहाँ विकास क़ा ढिंढोरा पीटा जा रहा है । वहा देखा जाएं तों धरातल स्तर पर कुछ भी देखने को नही मिल रहा है। 

 बात करते है केंद्र द्वारा लाभकारी योजना प्रधानमंत्री आवाज योजना जिसके तहत गरीब व असहायत जो गरीबी रेखा से नीचे है उन लोगो को मकान बनाने के के लिए ढाई लाख तक की राशि मिलने के लिए आवेदन भराए जाते है और सर्वे करा कर उनको लाभ दिया जाता है। लेकिन पटौदी मण्डी के गाँव जाटोली में पीड़ित लोग जो पिछले कई महीनों से पूर्व में रही नगरपालिका व हाल फिलहाल परिषद के अधिकारियों के सामने चक्कर काट रहे है । उनके द्वारा भरे गए आवेदन में सर्वे भी करा लिया गया और उन्होंने नियमों के अनुसार अपने खस्ता हाल मकानों को फोड़ कर नए सिरे से काम करवाना शुरू कर दिया । लेकिन सरकार द्वारा केवल एक य़ा दों ही किश्त दीं गईं है और उनके मकान क़ा कार्य आधा अधूरा पडा है । जिससे कई पीड़ित तों जिनमें विधवा महिला केलाश देवी भी है ।

 जिन्होने सामाजिक संघठनों से बताया कि उन्होंने अपना मकान फोड़ दिया कि हमें नया मकान बनाना है । लेकिन परिणाम ये हुआ के वो अब मंदिर में रहनें को मजबूर है । क्योंकि मकान क़ा कार्य आधा अधूरा पडा है। एक पीड़ित क़ा कहना है कि जब हम अपनी शिकायत को लेकर अधिकारियों के पास जाते है तों उनको ये कह कर बहका दिया जाता है कि अभी एस ड़ी एम साहब नें हस्ताक्षर नही किए । कभी बोलते है कि अभी एस डी एम बदल गया है तों कभी कुछ। पीड़ित लोगो क़ा कहना है कि मौसम भी अभी मानसून क़ा शुरू होने वाला है । अगर उनकी किश्त के पैसे जल्द से जल्द नही मिले तों उनकी हालात बद से बद्दतर हों जाएगी। इस अवसर पर पीड़ितों में कैलाश देवी ,मीना कुमारी ,संतोष रानी ,रामकुमार,सतीश चौहान ,देशराज ,रामपाल ,श्यामलाल,रमेश ,मुकेश ,जोगिंदर ,रमेश ,वेदप्रकाश ,अश्वनी सिंह आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!