चण्डीगढ़ – हरियाणा रैडक्रास द्वारा विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून) की तैयारियों को मददेनजर रखते हुए सभी जिला रैडक्रास शाखाओं के सचिवों की एक ऑनलाईन बैठक दिनांक 05.06.2023 को डॉ0 मुकेश अग्रवाल महासचिव भारतीय रैडक्रास सोसायटी, हरियाणा राज्य शाखा, चण्डीगढ की अध्यक्षता में आयोेजित की गई । इस अवसर पर उन्हाने हरियाणा प्रदेश के सभी जिला रैडक्रास सचिवों से अनुरोध किया कि सभी सचिव विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून) के उपलक्ष्य पर अपने-अपने जिले की 07 सहयोगी (NGO) गैर सरकारी संगठन को तथा 07 स्टार स्वैच्छिक रक्तदाताओं को सम्मानित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि इस अवसर पर ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाये और समाज को रक्तदान के प्रति और अधिक जागरूक किया जाए। इन शिविरों के माध्यम से कम से कम 100 यूनिट रक्त इकाईयां प्रति जिला एकत्रित करने के लिए भी दिशा निर्देश दिए गए है। Post navigation सिविल सेवा अभ्यर्थी ईमानदारी, संवेदनशीलता, धैर्य और अंत्योदय की भावना से करें कार्य- मनोहर लाल डीजीपी ने राज्य स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक की की अध्यक्षता, पुलिस अधिकारियों को क्राइम की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के दिए निर्देश