चंडीगढ़, 1 जून- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक आईएएस व 8 एचसीएस अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के सचिव एवं नियंत्रक श्री रवि प्रकाश गुप्ता आईएएस को राजस्व एवं आपदा विभाग में सचिव लगाया गया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण गुरूग्राम-11 की सम्पदा अधिकारी श्रीमती सुमन भान्खड एचसीएस को वर्तमान कार्यभार के अलावा प्रदीप सिंह आईएएस के स्थान पर भूमि अधिग्रहण अधिकारी गुरूग्राम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।.श्री जसपाल सिंह उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) बिलासपुर को उनके वर्तमान कार्यभार के अतिरिक्त अशोक कुमार -11 के स्थान पर नगराधीश यमुनानगर का कार्यभार सौंपा गया है। यमुनानगर के नगराधीश श्री अशोक कुमार -11 को उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) इन्द्री लगाया गया है। श्री दिलबाग सिंह उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) इन्द्री को पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासक) का कार्यभार दिया गया है। श्री नवदीप सिंह,प्रबंध निदेशक सहकारी चीनी मिल, पानीपत को श्रीमती पूजा चांवरिया के स्थान पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है। कैथल के नगराधीश श्री गुलजार मलिक को सम्पदा अधिकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पानीपत तथा भूमि अधिग्रहण अधिकारी पानीपत लगाया गया है। श्री पुलकित मल्होत्रा को सम्पदा अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, करनाल का कार्यभार दिया गया है। उपमण्डल अधिकारी (ना0) कलायत श्री देवेन्द्र शर्मा को वर्तमान कार्यभार के अतिरिक्त श्री गुलजार मलिक एचसीएस के स्थान पर नगराधीश कैथल का कार्यभार सौंपा गया है। Post navigation आम आदमी पार्टी के 1150 पदाधिकारियों ने प्रदेश स्तरीय शपथग्रहण समारोह में ली शपथ खट्टर सरकार ने बिना किसी से चर्चा किये सरकारी भवन निजी संस्था विकल्प फाऊंडेशन को सौंप दिया : विद्रोही