– नगर निगम गुरूग्राम द्वारा साहस एनजीओ व साऊथ सिटी आरडब्ल्यूए के सहयोग से आयोजित की गई प्लॉगरन गुरूग्राम, 31 मई। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा साहस एनजीओ की ‘अलग करो’ टीम और साऊथ सिटी आरडब्ल्यूए के सहयोग से आयोजित की गई प्लॉगरन के माध्यम से 101 किलोग्राम कचरा एकत्रित किया गया। प्लॉगरन में 65 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उल्लेखनीय है कि पूर्व में आयोजित मेगा प्लॉगरन कार्यक्रम में साऊथ सिटी के निवासियों द्वारा अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उनके यहां प्लॉगरन आयोजित करने का आग्रह किया गया था। इसी के तहत बुधवार को साऊथ सिटी क्षेत्र में प्लॉगरन का आयोजन किया गया। इस आयोजन को बहुत ही सराहनीय प्रतिक्रिया मिली। वरिष्ठ नागरिकों और युवाओं ने सुबह 6 बजे से ही उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्थानीय एनजीओ सुगम के बच्चों ने ‘यूज द राईट बिन’ की थीम पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। साऊथ सिटी की महिलाओं द्वारा संचालित एनजीओ स्लिम होम्स ने कपड़े के थैलों की स्टॉल लगाई गई और एक पौधारोपण अभियान का भी आयोजन किया गया। अलग करो टीम ने इकोग्रीन एनर्जी की टीम के साथ मिलकर 150 किलोग्राम खाद का वितरण भी किया। Post navigation विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर जीयू में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन : छात्रों ने ली तम्बाकू का सेवन नहीं करने की शपथ आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में चला निगम का पीला पंजा