खाप पदाधिकारी बोले जरुरत पड़ी तो जान देने व खून बहाने से नहीं हटेंगे पीछे

चरखी दादरी जयवीर फौगाट,

30 मई, फौगाट खाप उन्नीस के पदाधिकारियों ने मंगलवार को खिलाड़ियों को न्याय दिलाने के लिए लोगों को एकजुट करने के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया। खाप पदाधिकारियों ने प्रधान बलवंत सिंह फौगाट की अगुवाई में गांवों में पहुंचकर ग्रामीणों से विचार-विमर्श किया और खिलाड़ियों के मामले में उनको न्याय दिलाने के लिए सहयोग मांगा।

फौगाट खाप उन्नीस के सचिव सुरेश फौगाट ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्व जातीय खाप फौगाट उन्नीस के पदाधिकारियों ने प्रधान बलवंत सिंह की अधक्षता में विभिन्न गांवों का दौरा किया। गांव समसपुर, लोहरवाड़ा खातिवास कमोद रावलधी आदि गांवों का दौरान किया। इस दौरान खाप प्रधान बलवंत सिंह फौगाट, सचिव सुरेश फौगाट, उप प्रधान धर्मपाल महाराणा, प्रवक्ता शमशेर सिंह फौगाट, डॉक्टर चंदन सिंह आदि ने ग्रामीणों से रुबरू होते हुए पहलवान बेटियों को न्याय दिलाने के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया। खाप पदाधिकारियों ने कहा कि सभी गांवों में ग्रामीणों ने खिलाड़ियों को तन मन धन से सहयोग करने का आश्वासन दिया है। वहीं खाप पदाधिकारियों ने भी कहा कि वे पूरी तरह से खिलाड़ियों के साथ हैं और जरुरत पड़ी तो अपनी जान देने व खून बहाने से पीछे नहीं हटेंगे।

error: Content is protected !!