जयहिंद के पास पहुँची शिकायत- सीएम की शादी करवा दो 28 मई को करेंगे एक और बड़ी साजिश का खुलासा- जयहिंद बंटी शर्मा रोहतक- 21 मई को रोहतक के पहरावर गांव में मनाए गए परशुराम जन्मोत्सव में शिकायतों का एक ढोल रखा गया जिसमे आम जनता ने अपनी अपनी शिकायत डाली , प्रदेश भर से लगभग 300 शिकायतों को ढोल में डाला गया जिनमे सीएम से लेकर अधिकारियो तक की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये गए। मेल के माध्यम से एक शिकायत अमेरिका तो दूसरी ऑस्ट्रेलिया से प्राप्त हुई जिनमे बताया गया की कैसे युवा बेरोजगारी के चलते अपना घर परिवार और देश छोड़कर विदेशो में नौकरिया करने पर मजबूर है। एक युवा ने ऑस्ट्रेलिया से लिखा की उसने अच्छी शिक्षा दीक्षा प्राप्त की लेकिन नौकरी ना मिलने के कारण उसे ऑस्ट्रेलिया आना पड़ा और अब उसके पीछे उसके माता पिता और बहन का ख्याल रखने वाला कोई नहीं है। कई लोगो ने पेंशन ना मिलने को लेकर भी शिकायते की। सीटेट को लेकर भी कई अभ्यर्थियो ने नाराजगी जताई , एक शिकायतकर्ता ने कौशल योजना के तहत अपनी नौकरी चले जाने पर लिखा की प्रदेश के मुखिया की भी शादी करा देनी चाहिए शायद तब उन्हें गृहस्थ लोगो की परेशानियों का पता लगे। कुछ लोगो ने नवीन जयहिंद को पहरावर की जमीन दिलाने पर धन्यवाद किया एक महिला ने शिकायत की की उसका पति शराब पीकर उसे रोज पीटता है और शराब को बंद करा देना चाहिए। एक शिकायतकर्ता ने मोबाइल फ़ोन्स को आज की पीढ़ी का दुश्मन बताते हुए लिखा की कैसे आज की पीड़ी मोबाइल फ़ोन्स में बर्बाद हो रही है। फरीदाबाद में एक सरकारी स्कूल में 600 बच्चो के ऊपर अध्यापको की कमी का भी मामला सामने आया तो वही कानून व्यवस्था और महिलाओ की सुरक्षा को लेकर भी लोगो ने प्रशासन को आड़े हाथो लिया। एक पिता ने लिखा की उसका बेटा नशे के हाथो बर्बाद हो गया है और शहर के राजनेताओं के बेटे कैसे थाने में जाकर नशा तस्करो के लिए आंदोलन करते है जिसका प्रभाव युवाओ पर पड़ता है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के गाँव से भी कुछ शिकायते प्राप्त हुई जिनमे वृद्धा पेंशन मुख्य थी। होगा बड़ी साजिश का खुलासा नवीन जयहिंद रविवार 28 मई को रोहतक के सेक्टर -6 स्थिति बाग़ (अपने निवास स्थान ) पर परशुराम के चेलो के साथ सुबह 11 बजे से बैठक करेंगे साथ ही बैठक में एक बड़े षड्यंत्र का खुलासा करेंगे की आखिर किसकी साजिश पर परशुराम जन्मोत्सव में खलल डाला गया। किसने जन्मोत्सव को खराब करने की साजिश रची और कैसे कार्यक्रम स्थल पर आग लगी। Post navigation अनु कादयान को मिली प्रदेश सचिव की बड़ी जिम्मेदारी धन्यवाद व जन – संवाद करेंगे जयहिंद………एक महीने में 1857 क्रांतिकारी तैयार करेगी जयहिंद सेना