परशुराम जन्मोत्सव पर आई जनसमस्याओं की लड़ी जाएगी लड़ाई: जयहिंद 121 जगह होगी 121- 121 क्रांतिकारियों की मीटिंग: जयहिंद 36 बिरादरी के लोगों को जोड़ा जाएगा: जयहिंद बंटी शर्मा रोहतक- रविवार को नवीन जयहिंद ने सेक्टर – 6 बाग में अपने क्रांतिकारी साथियों की मीटिंग ली इसमें लगभग 300 टीमों के प्रतिनिधियों ने पूरे हरियाणा से हिस्सा लिया और आगे की रणनीति पर उनके साथ चर्चा की । जयहिंद सेना जल्द ही धन्यवाद दौरा और संवाद शुरू करेगी जिसमें प्रदेश की जन समस्याओं को उजागर कर उनका समाधान करवाया जाएगा। प्रदेश में 121 जगह पर 121- 121 क्रांतिकारियों की मीटिंग करेगी व उनकी ट्रेनिंग कैंप लगाएगी जिसमे 36 बिरादरी के लोगों को इस टीम से जोड़ा जाएगा। जयहिंद ने बताया कि आगामी एक महीने में 1857 क्रांतिकारी योद्धाओं की टीम जयहिंद सेना तैयार करेगी जिसके लिए राज्य स्तर पर ट्रेनिंग कैंप लगाया जाएगा और भगवान परशुराम जयंती में आई हुई जनसमस्याओं को लेकर जयहिंद सेना उनकी लड़ाई लड़ेंगी और मुख्यमंत्री को उनकी समस्याएं भी भेजेंगे। जयहिंद सेना चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, रामप्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, राजगुरु, सुखदेव, रानी लक्ष्मीबाई की विचारधारा को आगे लेकर जाएगी इसी बीच जयहिंद ने जयहिंद सेना का सगठनिक ढांचा तैयार करने की भी घोषणा कर दी है। चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह रामप्रसाद बिस्मिल अशफाक उल्ला खान नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजगुरु सुखदेव रानी लक्ष्मीबाई की विचारधारा को आगे बढ़ाया जाएगा मजबूर और बुजुर्गों बेरोजगारों की आवाज उठाएंगे जल्द जय हिंद सेना तैयार करेगी संगठन ढांचा प्रदेश के करीब 300 टीमों के प्रतिनिधियों ने लिया मीटिंग में हिस्सा लिया। अब नवीन जयहिंद भगवान परशुराम जन्मोत्सव में 45 डिग्री तापमान के बावजूद पहुंचे हुए 21000 क्रांतिकारी साथियों को पूरे हरियाणा में ढूंढ उनसे मिलेंगे। धन्यवाद व संवाद करेंगे और संगठन का निर्माण करेंगे -जयहिंद नवीन जयहिंद ने यह भी बताया कि वह भगवान परशुराम मंदिर महेंद्र पर्वत उड़ीसा भी जाएंगे और भगवान परशुराम, भोलेनाथ के आदेशानुसार आगे की रणनीति बनाएंगे सरकार द्वारा खिलाड़ियो को प्रत्याड़ित करने पर कसा तंज जयहिंद ने खिलाड़ियो को सरकार के आदेश पर प्रसासन द्वारा प्रत्याड़ित करने पर कड़ी आपत्ति जताई जयहिंद ने बताया कि खिलाड़ी कोई हनुमान थोड़ी थे जो उड़कर संसद में चले जाते सरकार जानबूझकर विवाद बढ़ा रही है खिलाड़ियो को घसीटने की क्या जरूरत थी धरने पर बैठे रहने देते धरने का तो सबको अधिकार है फैसला तो कोर्ट करेगा न्याय तो नारको टेस्ट से होगा जब दोनों साइड से नारको टेस्ट को तैयार है तो सरकार करवाती क्यों नहीं नारको या विवाद खुद लंबा करवाना चाहती है Post navigation नवीन जयहिंद ने खोला शिकायतों का पिटारा- सीएम से लेकर अधिकारियों की खुली पोल पुलिस नहीं दे रही गवाही, सरकार चाहती है कि कोर्ट के चक्कर लगाते रहे जयहिन्द