कहा, जिम्मेदारी से निभाऊंगी दायित्व, शीर्ष नेतृत्व का जताया आभार

रोहतक, 26 मई – आम आदमी पार्टी ने मशहूर अभिनेत्री और सिंगर अनु कादयान को प्रदेश सचिव की बड़ी जिम्मेदारी दी है। वीरवार को घोषित हुए प्रदेश संगठन में उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उन्होंने प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी मिलने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वे इसका पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगी। वे प्रदेश में संगठन और पार्टी की मजबूती के लिए काम करेंगी।

उन्होंने अपनी इस जिम्मेदारी के लिए राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल, राष्ट्रीय महासंगठन मंत्री डॉ. संदीप पाठक, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, स्टेट सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अनुराग ढांडा समेत तमाम नेताओं का आभार जताया।

उन्होंने कहा कि 2024 में हरियाणा की जनता आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएगी। दिल्ली और पंजाब के कामों से प्रेरित होकर हरियाणा की जनता भी आम आदमी पार्टी को जिताने का काम करेगी।

error: Content is protected !!