-रेड क्रॉस की गतिविधियों को लेकर ली बैठक
-निजी क्षेत्र के साथ मिलकर समाजसेवा को बढ़ावा देने की कही बात

गुरुग्राम। हरियाणा प्रदेश की सभी जिला रेड क्रास शाखाओं के साथ शुक्रवार को उपाध्यक्ष एवं महासचिव भारतीय रेड क्रास सोयायटी हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ़ डा. मुकेश अग्रवाल द्वारा रेड क्रास की गतिविधियों की समीक्षा को लेकर किसान भवन सेक्टर-14ए पंचकूला में बैठक की गई। 

इस अवसर पर उन्होंने हरियाणा प्रदेश के सभी जिला रेड क्रास सचिवों से अनुरोध किया कि हम सभी को मिलकर हरियाणा रेड क्रास को बुलंदियों तक लेकर जाना है। इस मुहिम में सभी को मिल-जुलकर अपना-अपना पूर्ण सहयोग देना है। इस बैठक में 1 जुलाई  से 9 सितम्बर, 2023 तक ग्रामीण क्षेत्र में सीपीआर बेसिक प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण देना तय किया गया। 

डा. मुकेश अग्रवाल ने बैठक में सभी जिला रेड क्रॉस शाखाओं के सचिवों के साथ अनेक विषयों पर गहनता से विचार विमर्श किया। इसमें रेड क्रास की गतिविधियां जूनियर रेड क्रास, यूथ रेड क्रास, प्राथमिक सहायता व गृह परिचर्या का प्रशिक्षण, टीबी रोकथाम, एचआईवी एडस, स्वास्थ्य जांच, कुष्ठ रोग व अन्य बीमारियों की रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान चलाना और इस अभियान को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाना शामिल रहा। इसके अलावा रेड क्रास के साथ सीएसआर जिम्मेदारी के तहत अनुदान भी मिले, इसके प्रयास हों। उन्होंने कहा कि सभी जिला रेड क्रास शाखाएं सहयोगी 

सभी जिला रेड क्रास शाखाऐं सहयोगी एनजीओ के साथ मिलकर रक्तदान को भी बढ़ाएं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी सचिव इस मुहिम को अपने-अपने जिले की एनजीओ के साथ मिलकर सुचारू रूप से और अधिक विस्तार करें। सभी सचिवों ने आश्वासन दिया कि हम सब मिलकर हरियाणा रेड क्रास को पूरे देशभर में और अधिक बुलंदियों तक लेकर जायेगें।

इस अवसर पर समस्त जिला रेड क्रास शाखाओं के सचिव व सभी जिला प्रशिक्षण अधिकारी, अनिल कुमार जोशी, संयुक्त सचिव, रोहित शर्मा, कार्यक्रम अधिकारी, विजय कुमार, प्रचार अधिकारी मिनाक्षी खन्ना, लेखा अधिकारी, विनित गाबा, फिल्ड अधिकरी, डिम्पल, सहायक, सुनील पहाडिय़ा, सहायक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।