छात्रों को उद्योग जगत में निरंतर हो रहे बदलाव से अवगत रहना चाहिए : शंकर पी शर्मा, निदेशक,ईएसी, प्रधानमंत्री कार्यालय
सफलता के लिए कर्म के साथ ही समय प्रबंधन बेहद जरूरी है : बोधराज सीकरी, उपाध्यक्ष सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा, हरियाणा सरकार
कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने उच्च शिक्षा एवम विश्वविद्यालय में मानव संसाधन के महत्व पर अपने विचार साझा किए

गुरुग्राम, 26 मई। छात्रों के लिए प्लेसमेंट, कौशल, ज्ञान, नेटवर्क, इंटर्नशिप के अवसर बढ़ाने के लिए गुरुग्राम यूनिवर्सिटी में ग्लोबल एचआर कॉन्क्लेव-2023 का आयोजन किया गया । कॉन्क्लेव का उद्देश्य शिक्षाविदों और मानव संसाधन पेशेवरों के बीच विचारों और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान की सुविधा प्रदान करते हुए छात्रों के कौशल और ज्ञान में सुधार करना है। इस मौके पर पूरे देशभर के कॉरपोरेट जगत के दिग्गजों ने भाग लिया ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि, बोध राज सीकरी,उपाध्यक्ष सीएसआर ट्रस्ट हरियाणा, हरियाणा सरकार, विशिष्ट अतिथि, शंकर पी शर्मा निदेशक ईएसी – पीएम, भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि, रजित सिक्का प्रमुख – अकादमिक संबंध उत्तर टाटा कंसल्टेंसी सर्विस, मुख्य संरक्षक, गुरुग्राम विवि. के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार एवं कुलसचिव डॉ. राजीव कुमार सिंह ने माँ सरस्वती चित्र के समक्ष दीप प्रजवल्लन कर किया । कॉन्क्लेव को चार सत्रों में आयोजित किया गया । समापन सत्र में प्रो. आर.के. अनायथ,कुलपति,डीसीआरयूएसटी  विश्वविद्यालय ने मुख्य अतिथि, एवं अमित नेनवानी,एमडी – शिवा ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज ने विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

कॉन्क्लेव में भाग लेने पहुंचे एचआरबीपी हेड, यामाहा मोटर्स इंडिया, ग्रुप सीएचआरओ,भारतीय समूह, ग्रुप सीएचआरओ,टी.एच.आर .एस.एल., सीएचआरओ,क्रिएट ग्लोबल, सीनियर एससीएम प्रोफेशनल,एरिक्सन ग्लोबल, सीएचआरओ,सुजुकी मोटर्स इंडिया, हेड टैलेंट मैनेजमेंट,सोनी इंडिया, प्रमुख – अकादमिक संबंध उत्तर – टीसीएस, हेड –  प्रोडक्शन इंजीनियर,हीरो मोटोकॉर्प, हेड एचआर,स्विगी, एसोसिएट प्रोफेसर,बिट्स मेसरा,नोएडा के दिग्गजों ने अपने अनुभव छात्रों के साथ साझा किए ।

इस मौके पर मुख्य अतिथि बोधराज सीकरी ने कहा कि छात्र पांच चीजों स्वाध्याय, समीक्षा, मंथन, चिंतन, अपनी रूचि के विषय का चयन आदि का ध्यान रखकर जीवन में सफल हो सकते है विशिष्ट अतिथि, शंकर पी शर्मा ने कहा कि टेक्नोलॉजी हर पल बदल रही है तो छात्रों को जरूरत है हर वक्त कुछ नया सीखने की और कुछ नया जानने की । गुरुग्राम विवि. के कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने उच्च शिक्षा एवम विश्वविद्यालय में मानव संसाधन के महत्व पर अपने विचार साझा किए एवम परिचर्चा में शामिल सभी कॉरपोरेट पैनलिस्ट का स्वागत किया। समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रो. आर.के. नायथ,कुलपति,डीसीआरयूएसटी  विश्वविद्यालय ने प्रतिभागियों से बदलते हुए परिप्रेक्ष्य में एचआर स्किल के विकास के लिए आह्वान किया ।

error: Content is protected !!