सीएम ने कहा दोनों गांव की फिजिबिलिटी रिपोर्ट मंगवाएंगे जिस गांव की रिपोर्ट सही होगी उसी को उप तहसील बनाया जाएगा। भारत सारथी/ कौशिक नारनौल। ग्रामीणों के प्रबल विरोध को देखते हुए आखिरकार मुख्यमंत्री को झुकना पड़ा और उन्होंने गांव के 11 आदमियों के एक शिष्टमंडल से बात करने की हामी भरी। प्रशासन ने 11 लोगों के साथ मुख्यमंत्री की बात कराई। शिष्टमंडल के समक्ष व्यापक विचार विमर्श हुआ इसी बीच पूर्व शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा भी वहां पर आ गए। इस बातचीत में अटेली के विधायक सीताराम यादव भी उपस्थित थे। बाहर आकर मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के समक्ष कहा कि गांव की फिजिबिलिटी रिपोर्ट को लेकर अधिकारियों ने उनको नहीं बताया और सारी घटना का ठीकरा अधिकारियों के सिर पर फोड़ दिया। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकारियों के से सीहमा को उप तहसील बनाने संबंधी फीजिबिलिटी रिपोर्ट मांगी गई थी। अधिकारियों ने उनको सही रिपोर्ट उपलब्ध नहीं करवाई। उन्हें नहीं पता था कि दौगड़ा अहीर की भी ऐसी मांग है । इसी बात पर जनता ने जब कहा कि विधायक ने मांग उठाई थी तो उन्होंने स्वीकार किया कि यहां सीताराम यादव ने विधानसभा में बात उठाई थी। उन्होंने आश्वासन दिया अब दोनों गांव की फीजिबिलिटी रिपोर्ट मंगवाएंगे जिस गांव की रिपोर्ट सही होगी उसी को उप तहसील बनाया जाएगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि अटेली विधानसभा में जब भी जनसंवाद कार्यक्रम होगा वह इसकी घोषणा कर देंगे। इसके बाद ग्रामीणों ने विरोध बंद कर दिया लेकिन उनकी बातचीत के दौरान विरोध के नारे लगते साफ सुनाई दिए। ग्रामीणों द्वारा मुख्यमंत्री को सकुशल जाने के बाद जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। इसके बाद सीएम जनसंवाद कार्यक्रम के लिए नांगल सिरोही के लिए रवाना हो गए। https://bharatsarathi.com/दौगड़ा-अहीर-में-भड़के-लोग/ Post navigation दौगड़ा अहीर में भड़के लोग, सीहमा को उप तहसील बनाने का विरोध क्या सीएम का दौगड़ा अहीर में रात्रि पड़ाव एक चूक था ?