गाँव रोजखेड़ा में पूर्व गवर्नर सत्यपाल सिंह मलिक का पगड़ी बांधकर तथा फूल मालाएँ पहनाकर स्वागत किया गया। अन्याय व तानाशाही के विरोध में न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं खिलाड़ी-चौधरी संतोख सिंह गुरुग्राम, 25 मई,2023 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह गुरुग्राम से अपने साथियों के साथ खटकड टोल पर खिलाड़ियों के समर्थन में हुई पंचायत में शामिल हुए।आज खटकड टोल पर खिलाड़ियों के समर्थन में हुई पंचायत में भारी भीड़ जुटी। पंचायत में पूर्व गवर्नर सत्यपाल सिंह मलिक एंव खिलाड़ियों बजरंग पूनिया एवं विनय फोगाट को पगड़ी बांधकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। बृज भूषण सिंह ने गंभीर अपराध किया है और उसको सजा दिलाने के लिए खिलाड़ी न्याय की लड़ाई लड़ रही है।आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर रहते हुए बालिका यौन शोषण का गंभीर अपराध किया है।आरोपी बृज भूषण ने अपने पद का दुरुपयोग किया है।उस पर संगीन धाराओं में अनेक मुक़दमे दर्ज हैं, लेकिन उसके बावजूद अभी तक उसको गिरफ़्तार नहीं किया गया है। यदि आरोपी बृज भूषण सिंह को जल्द ही गिरफ़्तार नहीं किया गया तो 28 मई को नई संसद के बाहर महिला महापंचायत में पूरे देश से भारी संख्या में जनता आएगी।महिला पंचायत में देश की महिलाएँ और महिला खिलाड़ी मिलकर जो भी निर्णय लेंगे देश की सभी खाप पंचायतें और किसान संगठन तथा अन्य सभी सामाजिक संगठन मिलकर उनका पूरा साथ देंगे। खटखड टोल पर पंचायत के बाद पूर्व गवर्नर सत्यपाल सिंह मलिक किसान आंदोलन के संघर्षशील साथी नवनीत रोज़खेड़ा के घर गाँव रोजखेड़ा गए।गाँव रोजखेड़ा में पूर्व गवर्नर सत्यपाल सिंह मलिक का पगड़ी बांधकर तथा फूल मालाएँ पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व गवर्नर सत्यपाल सिंह मलिक ने कहा कि 28 मई को दिल्ली में नई संसद के बाहर भारी संख्या में जनता महिला पंचायत में पहुँचेगी।इस अवसर पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढुनी,आर सी हुड्डा,सुमन हुड्डा,पहलवान समुंदर सिंह धनखड, रामपाल सिंह धनखड,आकाशदीप, अनिल जाट, सुनील जेलदार तथा अन्य व्यक्ति शामिल थे। Post navigation सेक्सटॉर्शन के मामले में 38 वर्षीय व्यक्ति को आत्महत्या करने ले लिए मजबूर करने वाला आरोपी गिरफ्तार महिला का जीवन आध्यात्मिकता एवं भक्ति से होता है सहज