रैली की तैयारी अंतिम चरण में, सरकार की हठधर्मिता से कर्मचारियों में भारी रोष
चेतावनी रैली में सर्व कर्मचारी संघ करेगा निर्णायक आंदोलन की घोषणा

चंडीगढ़,24 मई। सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 28 मई को जींद में हो रही राज्य स्तरीय चेतावनी रैली में हरियाणा रोडवेज के हजारों कर्मचारी झंडे व बैनर लेकर पहुंचेंगे। रैली तैयारियों को लेकर मीटिंगों का अभियान अंतिम चरण में है।

हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष इन्द्र सिंह बधाना, प्रदेश महासचिव सरबत सिंह पूनिया व वरिष्ठ उपप्रधान नरेन्द्र दिनोद ने संयुक्त बयान में बताया 28 मई जींद रैली के प्रति कर्मचारियों में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा सरकार लम्बित मांगों को लेकर गम्भीर नहीं है। उन्होंने कहा अर्जित अवकाश में कटौती बड़े पैमाने पर करने पर पहले से ही नाराज़ कर्मचारियों को आनलाइन तबादले दूरदराज डिपुओं में कर जले पर नमक छिड़कने का काम किया है। कर्मचारी नेताओं ने रैली के मुख्य मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा पुरानी पेंशन बहाली, परिचालकों व लिपिकों का वेतनमान 35400 लागू करने, अर्जित अवकाश में कटौती नहीं करने, आनलाइन तबादला पोलिसी में संशोधन करने, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, विभाग में कौशल रोजगार निगम की बजाए HSSC से पक्की भर्ती करने, 5000 रूपए जोखिम भत्ता देने, वेतन विसंगति दूर करने,1992 से 2003 के मध्य भर्ती कर्मचारियों को नियुक्ति तिथि से पक्का करने, 6 वर्ष के बकाया बोनस का भूगतान करने, निजीकरण पर पूर्ण रोक लगाने व बढ़ती आबादी अनुसार विभाग में 10 हजार सरकारी बसें शामिल करने, रात्रि भत्ता, वर्दी व जूतों का भत्ता बढ़ाने, ग्रुप डी कर्मचारियों को कोमन कैडर से बहार करने, कर्मशाला कर्मचारियों को पहले की तरह राजपत्रित अवकाशों का भूगतान करने आदि अनेक मांगों को लेकर प्रदेश के हजारों रोडवेज कर्मचारी सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के आह्वान पर 28 मई को जींद रैली में बढ़ -चढ़ कर भाग लेंगे।

उन्होंने कहा चेतावनी रैली में सरकार की कर्मचारी व जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निर्णायक आंदोलन की घोषणा की जाएगी।

error: Content is protected !!