वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

कुरुक्षेत्र : श्रीगुरू अर्जुन देव जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में आदेश मेडिकल कॉलेज व अस्पताल की ओर से अस्पताल के बाहर विशाल छबील व लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें सड़क से आने-जाने वाले हजारों की संख्या में राहगीरों ने ठंडा-मीठा जल पीकर अपनी प्यास बुझाई।

इस दौरान आदेश ग्रुप के चेयरमेन डा. एच.एस. गिल ने कहा कि शहीदों के सरताज श्रीगुरू अर्जुन देव जी ने मानवजाति की रक्षा के लिए बलिदान दिया था लेकिन बुराई व अन्याय को सहन नहीं किया था। इसलिए पूरी कायनात को उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए बुराई व अन्याय के खिलाफ खुलकर सामने आना चाहिए।

आदेश के एमडी डा. गुणतास गिल ने कहा कि सिखों के महान गुरूओं के जीवन आचरण, सिद्दांत व बलिदान को नयी पीढ़ी से अवगत करवाना चाहिए ताकि आज के युवा भी मानवता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को पहचान सकें। उन्होंने कहा कि यशा कानून के तहत गुरू जी को अनेकों यातनाएं दी गई थी लेकिन गुरू जी ने मानवता के लिए बलिदान दिया लेकिन मुगल बादशाह जहांगीर के आगे झुकना स्वीकार नहीं किया। इस अवसर आदेश के चिकित्सक व अन्य स्टॉफ भी मौजूद रहा।

error: Content is protected !!