अपनी अपनी जरूरत का पानी उपभोक्ता स्टोरेज करके रखें गुरुग्राम रेवाड़ी नेशनल हाईवे निर्माण के कारण मुख्य पाइप लाइन हो रही बदली फतह सिंह उजाला पटौदी । आगामी 24 मई(बुधवार) को सुबह और शाम को पटौदी हेली मंडी जाटोली में पेयजल आपूर्ति नहीं होगी । हेलीमंडी में मौजूद बूस्टर पंप सूत्रों के मुताबिक गुड़गांव से रेवाड़ी के बीच बनाए जा रहे नेशनल हाईवे के बीच में मुख्य पेयजल पाइपलाइन को बदला जाना है । सूत्रों के मुताबिक प्रत्येक 1 किलोमीटर पर नेशनल हाईवे अथॉरिटी के द्वारा मुख्य पाइप लाइन बदल कर इन्हें जोड़ने का काम किया जा रहा है । यही कारण है कि नियमित अंतराल पर एक-एक दिन के लिए पेयजल आपूर्ति बाधित हो रही है । हेलीमंडी में मौजूद मुख्य पेयजल आपूर्ति सेंटर बूस्टर स्टेशन से ही हेलीमंडी, जाटोली, पाटोदी , तथा नजदीकी गांव रामपुर , जनौला, जमालपुर, जोड़ी इत्यादि में भी पानी की आपूर्ति की जाती है । ऐसे में बढ़ते तापमान और गर्मी के मौसम को देखते हुए 24 घंटे पेयजल उपलब्ध नहीं होने से आम जनमानस को परेशानी होना स्वाभाविक है । जलापूर्ति एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों के द्वारा भी कहा गया है कि समस्या के स्थाई समाधान के लिए उपभोक्ता संयम का परिचय देते हुए विभाग का सहयोग करें । जिससे कि भविष्य में होने वाली पेयजल समस्या का हमेशा के लिए समाधान किया जा सके । जहां तक संभव हो सके अपनी जरूरत का पानी 24 मई बुधवार के लिए पहले से ही स्टोरेज करके रखें तथा आवश्यकता अनुसार ही पानी का इस्तेमाल भी करें । Post navigation वीआईपी गांव महचाना, 1 महीने से पीने का पानी का संकट नौ वर्ष की बदहाली : भारी कर्ज के साथ देश की अर्थव्यवस्था कुएं में, रुपया टके से भी सस्ता, रिजर्व बैंक हुआ खाली : सुनीता वर्मा