खास होगा जून का महीना, होंगे कई कार्यक्रम

गुरुग्राम। हरियाणा भाजपा केंद्र में मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने का जश्न पूरे एक महीने तक मनाएगी। सरकार और संगठन ने मिलकर ऐसे कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की है, जिनके माध्यम से केंद्र ही नहीं प्रदेश सरकार के कामों को भी आमजन के बीच लेकर जाया जाएगा। दोनों सरकारों के अभी तक के कामकाज को आमजन के बीच रखा जाएगा। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएल शर्मा ने अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत के दौराना कहा कि भाजपा के सत्तासीन होने के बाद आमजन के लिए बेहतरीन और कल्याणकारी योजनाएं बनाकर उन्हें धरातल पर उतारा गया है। 30 मई से 30 जून तक लगातार एक माह तक जनता के बीच आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों की रूपरेखा बना ली गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी मंडलों की बैठक का कार्यक्रम था जो रविवार को संपन्न हो गया। प्रदेश में भाजपा के 311 मंडलों की कार्यकारिणी की बैठकें हो चुकी है। सभी बैठकों में मुख्य एजेंडा मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर होने वाले कार्यक्रमों की रणनीति और पन्ना प्रमुख सम्मेलन की तैयारियों पर फोकस रहा।

20 से 30 जून तक लाभार्थी संपर्क
भाजपा ने 20 जून से 30 जून के बीच लाभार्थी संपर्क कार्यक्रम और व्यक्तिगत मिलन पर फोकस करने का निर्णय लिया है। जून महीने में 21, 23 और 25 तारीखें महत्वपूर्ण हैं। 21 जून को योग दिवस, 23 को श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस और 25 जून को पीएम मोदी के मन की बात और आपातकाल को लेकर प्रदेश में गतिविधियां की जाएंगी। प्रदेश में मुख्य रूप से मोदी और मनोहर सरकार की योजनाओं का लाभ आखिरी व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए अभियान चलेगा और पार्टी के कार्यकर्ता उसमें सहयोगी भूमिका निभाएंगे। नए पन्ना प्रमुख बनाने का काम 23 जून तक पूरा हो जाएगा। जीएल शर्मा ने कहा कि 30 मई से 30 जून तक एक महीने तक संपर्क अभियान भी चलेगा, ामाजिसमें मोदी सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाया जाएगा। प्रदेश के प्रभावशाली व्यक्तियों, खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति, शहीद एवं अन्य विशिष्ट परिवारों से संपर्क साधा जाएगा। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जीएली शर्मा के अनुसार हरियाणा में मोदी सरकार की नौवीं सालगिरह को भव्य तरीके से मनाया जाएगा। सरकार व संगठन के स्तर पर कार्यक्रमों की तैयारियां को लेकर बैठकों का दौर जारी है।

error: Content is protected !!