विशाल श्री श्याम जागरण व एक शाम सांवरे के नाम में नामी भजन गायक : प्रधान जगदीश मित्तल

हांसी 1 मनमोहन शर्मा

हांसी शहर में 51 वॉ श्री श्याम महोत्सव तैयारिया पूरी हो गई है , इस बार पहली बार केरल के कलाकारों द्वारा झाकियों को देखने के लिए श्याम प्रेमियों की इन्तजार अब खत्म होने वाली है । पूरे शहर के प्रमुख बाजारों में बाबा के ध्वजों व लाईट के अलावा बाबा का श्रंगार के फुल देश – विदेश से मंगवाए गए है ।

यह बात श्री श्याम मित्र मण्डल के प्रधान जगदीश मित्तल राय ने पत्रकार वार्ता में बताया कि हांसी में श्री श्याम महोत्सव 21 मई से 28 तक की जानकारी दी । इस अवसर पर मण्डल के सदस्य विनय जैन , सुरेन्द्र गर्ग खरडिया , अजय कम्बरी व अन्य लोग मौजूद थें ।

जगदीश मित्तल ने कहा कि 21 मई रविवार को प्रातः 7 बजे अखण्ड ज्योत प्रज्जवलित की अध्यक्षता कान्ता जैन बंजरग जैन वसीका नवीस करेगें , 22 मई श्याम नाम की मेहदी समारोह अन्नू कम्बरी , प्रवेश कम्बरी व निशा जैन श्री देव मोबाइल गेलरी वाले करेगी ।

हरिनाम नगर संकीर्तन में बगलौर व हिसार आइस्कोन की सदस्य 23 मई को शहर के प्रमुख बाजारों से संकीर्तन करेगें । रथ यात्रा की अध्यक्षता कश्मीरी लाल मनचन्दा करेंगें ।

कलश यात्रा 24 मई प्रातः 7 बजे भव्य कलश यात्रा की अध्यक्षता दिल्ली के मशहूर साड़ी व्यापारी व श्याम प्रेमी अरुण मित्तल बागड़ी सपरिवार करेगें ।

25 मई भव्य निशान / ध्वजा यात्रा समारोह की अध्यक्षता दीपक गोयल के अलावा 26 मई को शोभा यात्रा एवम श्री श्याम रथ सवारी कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनिता गोयल व जयपाल गोयल कोटा वाले करें गए ।

जगदीश मित्तल ने कहां कि 27 मई को श्री श्याम जागरण स्थानीय पीसीएसडी स्कूल के मैदान में आयोजित किया जाएगा । इस बार भजन गायक कोलकाता से शुभम् – रुपम , विशाल शैली पटियाला , नितेश शर्मा उर्फ गोलू कोलाकाता , हर्ष शर्मा मोंगा पंजाब से बाबा का गुणगान करेगें ।

मुख्य अतिथि समाजसेवी मदन मोहन सेठी , राघव फैक्ट्री वाले व अध्यक्षता एमएलए विनोद भयाणा करेगे गए ।

एक शाम सांवरे के नाम 28 मई को सुश्री अलका गोयल ( दिल्ली ) से आएगी । मुख्य अतिथि दीपक मित्तल महम वाले होगे । इनके अलावा प्रतीक गोयल व पूर्व चेयरमैन प्रीतिनिध सुमन शर्मा विशिष्ठ अतिथि होगें ।

जगदीश मित्तल ने कहां कि श्री श्याम महोत्सव में संस्था का कार्यक्रम न होकर यह सभी हांसी वासियों का बन गया है । उन्होने कहां कि इस बार बाबा का श्रंगार थाईलैंड से लाए फुलों से भी किया जाएगा ।

error: Content is protected !!