गुरुग्राम। जिला रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम द्वारा गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के जन्मदिन के उपलक्ष में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी हरियाणा राज्य शाखा चण्डीगढ़ की वाइस चेयरपर्सन सुषमा गुप्ता के दिशा निर्देशन एवं उपायुक्त गुरुग्राम निशांत कुमार यादव, अतिरिक्त उपायुक्त हितेश कुमार मीणा के मार्गदर्शन तथा सचिव विकास कुमार की अध्यक्षता में रेडक्रॉस सोसायटी भवन गुरुग्राम में रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान टी.बी. रोगियों को खाद्य सामग्री वितरण का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन आकांक्षा ने किया।

रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस सोसायटी गुरुग्राम से अतुल कुमार पराशर ने 26 वीं बार रक्तदान किया। इसी तरह रेडक्रॉस से ही श्यामा राजपूत व आशीष कौशिक ने भी रक्तदान किया। सचिव विकास कुमार व जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशांक कौशिक ने सभी रक्तदाताओं की सराहना की। 

रक्तदान शिविर के साथ रेडक्रॉस सोसायटी में चल रहे टीबी प्रोजेक्ट में 31 टीबी रोगियों को खाद्य सामग्री वितरण के साथ सचिव विकास कुमार एवं जिला प्रशिक्षण अधिकारी ईशांक कौशिक द्वारा जागरूक किया गया। प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर रोहतास शर्मा ने सभी रोगियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी। 

इस अवसर पर सचिव विकास कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस समाज के हर वर्ग की सहायता के लिए काम करता है। समाज के सभी वर्गों से विशेषकर युवाओं को चाहिए कि वे रक्तदान समेत सभी समाजसेवा के कार्यों में सहयोग करें। हम सब समाज का एक हिस्सा हैं। हमारे समाज के प्रति कर्तव्य हैं, उनको पूरा जरूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि रक्तदान की पूर्ति के साथ कमी ना होने देना भी हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए समय-समय पर रक्तदान करते रहें ताकि हम किसी के जीवन को बचाने में सहायक बने।

इस अवसर पर कामकाजी महिला आवास की वार्डन कविता सरकार, वनिता पीटर, मंजू शर्मा, संजय, रेडक्रॉस सोसायटी की आजीवन सदस्या कल्याणी सचिन तथा सिविल अस्पताल ब्लड बैंक टीम से डॉ. तरुण, अन्नता शाहा, सुलक्षणा, सुनील आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!