– नगर निगम गुरूग्राम की इनफोर्समैंट टीम ने निगम भूमि पर बसाई जा रही 300 झुग्गियों को किया धराशायी गुरूग्राम, 15 मई। गांव कादरपुर में नगर निगम गुरूग्राम की 6 एकड़ बेशकीमती जमीन को अवैध कब्जों से मुक्त करवाया गया है। यह कार्रवाई सहायक अभियंता नइम् हुसैन के नेतृत्व में कनिष्ठ अभियंता वरूण वशिष्ठ, नीरज कुमार व प्रियदीप की टीम ने की। सोमवार को नगर निगम गुरूग्राम की इनफोर्समैंट टीम जेसीबी व पुलिस बल लेकर गांव कादरपुर में पहुंची। यहां पर नगर निगम गुरूग्राम की लगभग 6 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से झुग्गियां बनाई जा रही थी। टीम ने मौके पर ही जेसीबी की मदद से 300 झुग्गियों को धराशायी कर दिया। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए मौके पर पुलिस बल तैनात रहा। टीम द्वारा मौके पर ही अवैध झुग्गियां बनाने वालों को आगाह भी किया गया। Post navigation सहायक रजिस्ट्रार एवं आईसीडीपी की महाप्रबंधक भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार रेडक्रॉस सोसायटी ने रक्तदान शिविर के साथ टी.बी. रोगियों को की खाद्य सामग्री वितरण