शनिवार 13 मई को रोहतक में नवीन जयहिंद लेंगे परशुराम के भक्तों की मीटिंग

21 मई को मनाए जा रहे परशुराम जन्मोत्सव की होगी समीक्षा बैठक।

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

रोहतक : नवीन जयहिंद लगातार प्रदेश के सभी जिलों में जाकर सभी 36 बिरादरी के भाईचारे को पीले चावल सही ललकारे का चूल्हा न्यौता दे रहे हैं।

नवीन जयहिंद रविवार 21 मई को पहरावर में मनाए जा रहे भगवान परशुराम जन्मोत्सव को सफल बनाने के लिए दिन- रात एक किए हुए हैं।

वे सरकार द्वारा दी गई जमीन को और फरसाधारियोंं व मुंडनधारियों की जीत बताते हैं

शुक्रवार को जारी एक बयान में जयहिंद ने कहा कि 21 मई को 36 बिरादरी का भाईचारा पहरवार में पहुंचेगा और भगवान परशुराम को ये दिन समर्पित करेगा।

सभी परशुराम के भगत कड़कती गर्मी की परवाह किए बगैर पहरावर में पहुंचेंगे और सरकार को दिखा देंगे कि वह किसी से डरने वाले नहीं है।

वही नवीन जयहिंद ने शनिवार को होने वाली मीटिंग के बारे में बताया कि इस मीटिंग में 21 मई को मनाए जाने वाले जन्मोत्सव के बारे में महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे । भक्तों को कोई भी प्रकार की कोई समस्या ना उसके ऊपर चर्चा की जाएगी।

साथ ही भक्तों की विशेष सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जन्मोत्सव मनाया जाएगा व भक्तों का पूरा मान सम्मान किया जाएगा।
इस दिन देशी घी का प्रसाद दिया जाएगा व दो हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की जाएगी।

You May Have Missed

error: Content is protected !!