प्रवास के दौरान हर विधानसभा में करेंगे दो-दो बैठकें और व्यक्तिगत संपर्क 12 और 13 मई को कैथल जिला की चारों विधानसभाओं में अपना पहला प्रवास करेंगे धनखड़ आगामी समय में जिला स्तर पर प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब का भी होगा प्रवास प्रदेश प्रभारी 22 जिलों में कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठकें चंडीगढ़, 10 मई। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ प्रदेश के सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों में संगठनात्मक प्रवास करेंगे। प्रवास के दौरान हर विधानसभा में दो-दो बैठकें करेंगे और प्रमुख व्यक्तियों के अलावा पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भी व्यक्तिगत से संपर्क करेंगे। विधानसभा स्तर पर होने वाली इन बैठकों में त्रिदेव और उससे उपर के सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे। इसी तरह से आगामी दिनों में प्रदेश प्रभारी बिप्लब देब का भी जिला स्तर पर प्रवास का कार्यक्रम तय होगा। प्रदेश प्रभारी सभी जिलों में पार्टी के प्रमुख लोगों से बैठक करेंगे और संगठन को मजबूत करके मिशन-2024 को सफल करने की योजना बनाएंगे। प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी का यह प्रवास भाजपा के लिए संगठनात्मक रूप से काफी महत्वपूर्ण होगा। भाजपा हरियाणा के मीडिया एवं सोशल मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ का विधानसभाओं में प्रवास का कार्यक्रम 12 मई शुरू होगा। श्री धनखड़ 12 और 13 मई को कैथल जिला की चारों विधानसभा में अपना पहला प्रवास करेंगे और आधा-आधा दिन तक हर विधानसभा में रहेंगे। उन्होंने बताया कि प्रवास के दौरान प्रदेश अध्यक्ष त्रिदेव तथा इससे उपर सभी कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे। इसके अलावा की-वोटर के साथ चाय व भोजन के साथ-साथ उनकी राय भी जानेंगे। डा. शर्मा ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ हमेशा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए वर्चुअल, टेलीफोन और प्रत्यक्ष रूप से बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार संवाद करते रहते हैं। अब मिशन-2024 को फतह करने के लिए फिल्ड में उतर गए हैं। डा. शर्मा ने बताया कि श्री धनखड़ के करिश्माई नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने पन्ने तक अपना संगठन खड़ा कर लिया है। श्री धनखड़ का यह प्रवास संगठनात्मक रूप से भाजपा को और मजबूती प्रदान करेगा। Post navigation हरियाणा एडीए ने कैंसर ठीक करने वाले नकली इंजेक्शन बेचने वाले अन्तर्राष्ट्रीय रैकेट का किया भंडाफोड़ – स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज पूर्व विधायक समेत दर्जभर नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन