कांग्रेस एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष सुशील इंदौरा ने पदभार किया ग्रहण

चंडीगढ़, 10 मईः कांग्रेस एससी सेल के प्रदेश अध्यक्ष सुशील इंदौरा ने आज अपना पदभार ग्रहण कर लिया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व विधायक मौजूद रहे। सभी ने सुशील इंदौरा को शुभकामनाएं दीं। 

हुड्डा ने इंदौरा को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए आलाकमान का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि चौधरी उदयभान के साथ पार्टी को इंदौरा के रूप में एक और मजबूत पदाधिकारी मिले हैं, जो ग़रीब, मजदूर, दलित व कमेरे वर्ग की आवाज मजबूती से उठाने में सक्षम हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार लगातार गरीब व दलित तबके के अधिकारों पर प्रहार कर रही है। बीजेपी ने सत्ता में आते ही कांग्रेस द्वारा चलाई गई 100-100 गज के प्लॉट देने की योजना के साथ, गरीब परिवारों के बच्चों को वजीफा देना बंद कर दिया। इतना ही नहीं इस सरकार ने एससी कमीशन को भी भंग कर दिया। लाखों बुजुर्गों की पेंशन और गरीब परिवारों के राशन कार्ड काट दिए गए। चौधरी उदयभान ने कहा कि कांग्रेस ही गरीब और मेहनतकश तबके की हितैषी पार्टी है। कांग्रेस सत्ता में आने के बाद फिर से गरीब परिवारों को तमाम कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देगी। 

इसके बाद आज दर्जनभर नेताओं ने कांग्रेस ज्वाइन की। पटौदी से पूर्व विधायक रामबीर सिंह ने आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही आप के गुड़गांव किसान सेल के अध्यक्ष विजयपाल यादव, धानक समाज उत्थान संघ की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णा दुग्गल और आप करनाल की महासचिव गुरविंदर कौर ने भी कांग्रेस का दामन थामा। इनके अलावा सुषमा मक्कड़, ममता मलिक, खन्नूर सिंह, इंदरजीत सिंह, विकास कपूर, जेजेपी छोड़कर सरजूमल समेत कई नेताओं ने भी काग्रेस ज्वाइन की। भूपेंद्र सिंह हुड्डा, चौधरी उदयभान और दीपेंद्र हुड्डा ने सभी का पार्टी में स्वागत किया।

error: Content is protected !!