चंडीगढ़, 5 मई- हरियाणा सरकार “हरियाणा-ई-समीक्षा पोर्टल” पर एक नई सुविधा शुरू करेगी ताकि प्रशासनिक सचिव और विभागाध्यक्ष अपनी बैठकों और प्रस्तुतियों के दौरान लिए गए निर्णयों पर की गई ” फ़ॉलोअप एक्शन्स ” की निगरानी कर सकें। हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में आज मानव संसाधन विभाग और राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में इस संबंध में चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने कहा कि “हरियाणा-ई-समीक्षा पोर्टल” एक रियल टाइम ऑनलाइन सिस्टम है जिसे प्रशासनिक सचिवों और विभागों के प्रमुखों द्वारा प्रस्तुतियों के दौरान किए गए निर्णयों पर की गई ” फ़ॉलोअप एक्शन्स ” की निगरानी के लिए डिज़ाइन किया गया है। यदि आवश्यक हो, तो सिस्टम को अन्य मीटिंग्स से ” फ़ॉलोअप एक्शन्स ” की समीक्षा करने के लिए भी कॉन्फ़िगर किया जा सकता है। श्री कौशल ने बताया कि यह पोर्टल फाइल नंबर, बैठक की तारीख, बैठक के अध्यक्ष, बैठक विवरण और बैठक के मिनट्स (एमओएम) जैसे अन्य दस्तावेजों पर अपडेट प्रदान करेगा, जिसे संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, यह पोर्टल ऑनलाइन जमा करने से लेकर अनुपालन तक कार्य बिंदुओं, प्रस्तावों, मुद्दों, परियोजनाओं, योजनाओं और लक्ष्यों की स्वचालित ट्रैकिंग की सुविधा प्रदान करता है। उन्होंने बताया कि कॉन्फ़िगर की यह नई सुविधा बैठकों और प्रस्तुतियों के दौरान किए गए महत्वपूर्ण निर्णयों की निगरानी और ट्रैकिंग को बढ़ाएगी, जिससे प्रशासनिक प्रक्रियाओं में जवाबदेही और पारदर्शिता बढ़ेगी। Post navigation मुख्यमंत्री ने अपने जन्म दिवस पर 896 युवाओं को दिया रोजगार का तोहफा 8 और 9 मई को मंत्रिपरिषद की बैठक