पहले सरपंच ने मामला दर्ज करवाया, आज पंचो पर मामला दर्ज

भारत सारथी/कौशिक

नारनौल। महेंद्रगढ़ उपमंडल के गांव बचीनी में पंचायती जमीन पर अनुसूचित जाति समाज द्वारा डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए बनाया गये फाउंडेशन पर ग्राम पंचायत ने जेसीबी चला दी । ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने 147, 149, 295 ए, भादस व 3(1) (R) (S) ( T) एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

गांव बचीनी के अनुसूचित जाति समाज के लोग व बाबा साहब जन चेतना समिति बचीनी के प्रधान रवि प्रकाश ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि गांव बचीनी में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने के लिए फाउंडेशन ( चबूतरा) बनाया गया था। गत 29 अप्रैल को गांव के मनीष, नरेश, अशोक पंच, संजीव पंच, वेदपाल पंच, रामानंद, राजकरण, महेंद्र पंच, सोनू टीट व सोनू ने जेसीबी बुलाकर इसको जबरदस्ती तोड़ दिया।

उन्होंने जेसीबी मशीन को रोकने के लिए कहा तो यह लोग गाली गलौज पर उतर आए । उन पर जेसीबी मशीन चढ़ाने का प्रयास किया गया। साथ ही जातिसूचक अपशब्द बोले। बाबा भीमराव अंबेडकर के झंडे तोड़ कर पैरों के नीचे उन्होंने कुचल दिया।

बता दें कि इससे पहले गांव बचीनी में पंचायती भूमि पर अवैध कब्जा करने व जान से मारने की धमकी देने के बारे में ग्राम सरपंच की शिकायत पर पुलिस ने 2 महिलाओं सहित आठ लोगों पर भादस 147 149 447 व 506 के तहत मामला दर्ज करवाया था। बुधवार को दूसरे पक्ष के लोगों ने विभिन्न धाराओं के तहत 10 लोगों पर मामला दर्ज करवाया है। दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज होने के बाद गांव में तनाव है।

error: Content is protected !!