संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम की बैठक हुई

महिला यौन उत्पीड़न के आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को एफ़आइआर दर्ज होने के बावजूद गिरफ़्तार न करने के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम चार मई को करेगा रोष प्रर्दशन।
गुरुग्राम उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम दिया जाएगा ज्ञापन।
दिल्ली जंतर मंतर पर न्याय के लिए धरने पर बैठे खिलाड़ियों का किया पुरज़ोर समर्थन।

गुरुग्राम,दिनांक 01 मई,2023 – संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम के अध्यक्ष एवं जिला बार एसोसिएशन गुरुग्राम के पूर्व प्रधान चौधरी संतोख सिंह ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम की बैठक हुई।

बैठक में बीर सिंह सरपंच,अनिल पंवार,जयप्रकाश रेढू,देविका सिवाच,नवनीत रोज़खेड़ा, विनोद दहिया,श्रवण कुमार गुप्ता,विजय यादव,मनीष मक्कड़,जेसी यादव एडवोकेट,पवन चौधरी,अभय पुनिया,विकास हुड्डा,बलवान सिंह दहिया,जयपाल सिंह धनखड़ तथा राजेश शर्मा ने अपने-अपने विचार रखे।

बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम ने महिला यौन उत्पीड़न के आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को एफ़आइआर दर्ज होने के बावजूद गिरफ़्तार न करने की कड़ी निंदा की।भाजपा सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह पर पहले ही संगीन धाराओं में 38 मुक़दमे दर्ज हैं।बैठक में दिल्ली जंतर मंतर पर न्याय के लिए धरने पर बैठे खिलाड़ियों का किया पुरज़ोर समर्थन किया गया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी चार मई को गुरुग्राम में महिला यौन उत्पीड़न के आरोपी भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को एफ़आइआर दर्ज होने के बावजूद गिरफ़्तार न करने के विरोध में संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम चार मई को रोष प्रर्दशन करेगा।

संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम एवं अन्य सामाजिक संगठनों के गणमान्य व्यक्ति 4 मई को प्रातः 10 बजे कमला नेहरू पार्क गुरुग्राम में इकट्ठे होंगे।उसके बाद रोष प्रदर्शन करते हुए उपायुक्त कार्यालय गुरुग्राम तक जाएंगे तथा राष्ट्रपति को उपायुक्त गुरुग्राम के माध्यम से ज्ञापन दिया जाएगा।

इस अवसर पर सभी ने एक स्वर में कहा कि यदि आरोपियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं की गयी जल्द से जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो फिर बड़ा आंदोलन होगा।

बैठक में डॉक्टर सज्जन सिंह,रामबीर,तारीफ़ सिंह गुलिया,सुनील कुमार,मनोज झाडसा,आकाशदीप तथा अन्य व्यक्ति भी शामिल थे।

You May Have Missed

error: Content is protected !!