– सहायक अभियंता संजोग शर्मा के नेतृत्व में ओल्ड दिल्ली रोड़ तथा सरहौल में की गई सीलिंग की कार्रवाई

– सीएम विंडो के माध्यम से प्राप्त हुई शिकायत के आधार पर की गई कार्रवाई

गुरूग्राम, 25 अप्रैल। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा मंगलवार को जोन-2 क्षेत्र के ओल्ड दिल्ली रोड़ तथा गांव सरहौल में कार्रवाई करते हुए दो दुकानों व एक जिम को सील कर दिया गया। यह कार्रवाई सीएम विंडो के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के आधार पर की गई है।

मंगलवार को सहायक अभियंता संजोग शर्मा व कनिष्ठ अभियंता राहुल शर्मा पुलिस बल व इनफोर्समैंट टीम के अन्य सदस्यों के साथ ओल्ड दिल्ली रोड़ पर पहुंचे। यहां पर नगर निगम गुरूग्राम की भूमि पर बनी एक अवैध दुकान को सील कर दिया गया। इसके अलावा, टीम ने गांव सरहौल में पहुंचकर वहां पर अवैध रूप से चल रही एक मीट शॉप तथा जिम को भी सील करने की कार्रवाई की। सीएम विंडो के माध्यम से शिकायतें प्राप्त हुई थी कि रिहायशी क्षेत्र में बिना अनुमति के अवैध रूप से मीट शॉप तथा जिम का संचालन किया जा रहा है। टीम ने मौके पर पहुंचकर सीलिंग की कार्रवाई पूरी की। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल मौजूद रहा।

error: Content is protected !!